Champions Trophy 2025: दुबई में खेले जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच, इस ग्राउंड पे काफी शानदार रहा है टीम का प्रदर्शन, आंकड़े देख दंग रह जाएंगे आप
- दुबई में खेले जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच
- इस ग्राउंड पे काफी शानदार रहा है टीम का प्रदर्शन
- दुबई के मैदान पर अजेय रही है भारतीय टीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी हो चुका है। टूर्नामेंट का आगाज अगले साल 19 फरवरी को होगा वहीं, इसका खिताबी जंग 9 मार्च को खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। बताते चलें, टूर्नामेंट में सभी 8 टीमों को कुल 2 ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें भारत ग्रुप-ए का हिस्सा है। इसमें भारत के साथ-साथ न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी हैं।
आईसीसी के जारी किए शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी। वहीं दूसरे मैच में उनका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। जानकारी के लिए बता दें, भले ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में सौंपी गई हो, लेकिन पीसीबी और बीसीसीआई दोनो ने ही इस बात पर सहमति जताई है कि भारतीय टीम के सभी मैच हाईब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे। लिहाजा टीम इंडिया अपने सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में खेलेगी।
दुबई के मैदान पर अजेय रही है भारतीय टीम
न्यूट्रल वेन्यू के रूप में दुबई का चुना जाना टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बताते चलें, दुबई के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस पिच पर टीम इंडिया को किसी भी वनडे मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। जानकारी के लिए बता दें, दुबई के इस मैदान पर भारत ने अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 5 बार जीत हासिल हुई है, जबकि एक मुकाबले का नतीजा ड्रॉ हुआ था। इस ग्राउंड पर भारत ने अपना सबसे पहला वनडे मैच साल 2018 में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें जीत हाथ लगी थी। इसके बाद से उन्होंने इस मैदान पर अपने विजयरथ को कभी लड़खड़ाने नहीं दिया।
इस मैदान पर पाकिस्तान को भी मात दे चुकी है टीम इंडिया
बताते चलें, भारत ने इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ भी 2 बार खेल चुकी है। इस दौरान भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। ऐसी स्थिती में इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना भारत के लिए काफी आसान हो सकता है।
Created On :   25 Dec 2024 1:57 AM IST