'मेरे साथ हो रहा आतंकवादियों जैसा व्यवहार': जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का बड़ा दावा, शरीफ सरकार बोली, 'शाही सुविधा का मजा लूट रहे'
- जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम का बड़ा दावा
- जेल में आतंकवादियों की तरह व्यवहार होने का लगाया आरोप
- सरकार ने इमरान के दावों को फर्जी बताया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई मामलों में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने बड़ा दावा किया है। स्थानीय अखबार के मुताबिक इमरान खान ने कहा है कि उन्हें जेल में आतंकवादी के जैसे रखा जा रहा है। इस दौरान न तो उन्हें बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं और उनके साथ पेशेवर कैदी जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
उधर, शहबाज शरीफ सरकार ने इमरान के दावों को झूठा करार देते हुए कहा है कि रावलपिंडी के आडियाल जेल में बंद पूर्व पीएम शाही सुविधा का मजा लूट रहे हैं। सरकार में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बताया कि इमरान को जेल में एक एक्सरसाइज साइकिल, एक वर्किंग गैलरी और एक रसोई दी गई है। उन्हें खाने में मेन्यू दिया जा रहा है।
7 बाई 8 फीट की जेल में रह रहे
इमरान खान ने बताया कि वे 7 बाई 8 फीट के एक छोटे से सेल में रह रहे हैं। उनकी हाईट 6 फीट से ज्यादा है इस वजह से उन्हें हिलने-डुलने में परेशानी होती है। पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि एजेंसियां मेरी 24 घंटे निगरानी की जाती है। बीते एक साल से मैं जेल में हूं। इस दौरान मुझे किसी से मिलने तक नहीं दिया जाता।
पाकिस्तान के भविष्य की चिंता
इमरान खान ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के भविष्य की चिंता है। वह दिन-रात इसी के बारे में सोचते रहते हैं। मुल्क की बेहतरी के लिए योजना बनाते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अवाम देश के इतने बुरे हालातों के बीच भी उन पर भरोसा जताते हैं। एक दिन न्याय अत्याचार पर विजय हासिल करेगा।
बता दें कि इमरान खान बीते एक साल से जेल में बंद हैं। उन पर 100 से ज्यादा मामले चल रहे हैं। 5 अगस्त 2023 को इस्लामाबाद की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त, 2023 को तोशाखाना मामले में दोषी करार दिया था। इसके बाद इमरान को उनके जमान पार्क स्थित घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तोशाखाना के साथ ही इमरान को सरकारी दस्तावेज चोरी करने और फर्जी निकाह मामले में भी कोर्ट ने दोषी पाया था।
Created On :   22 July 2024 7:11 PM IST