इजराइल-लेबनान युद्ध: हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख महुम्मद हमादी की हत्या, हमलावरों ने घर में घुसकर गोलियों से भूना
- हमलावरों ने घर में घुसकर गोलियों से भूना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच युद्ध सीजफायर हो चुका है। इस बीच हिजबु्ल्लाह के शीर्ष नेता शेख मुहम्मद अली हमादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को घटित हुई थी। जब पूर्वी लेबनान के बेका घाटी इलाके में हमादी के घर में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया था। इस दौरान बंदूकधारियों ने हिजबुल्ला के स्थानीय कमांडर को पश्चिमी बेका जिले के मचघरा में 6 बार गोलियों से भुना था। इसके बाद हिजबुल्ला चीफ को अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन, डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
हिजबुल्लाह चीफ की गोली मारकर हत्या
इस संबंध में टाइम्स ऑफ इजराइल की ओर से खबर पब्लिश की गई है। इसके मुताबिक, लेबनान के अधिकारियों ने संदेह जताया है कि हमादी के मौत का कारण उसके सालों पुराना पारिवारिक रंजिश हो सकती है। शायद इसलिए हमादी को मौत के घाट उतारा गया था। लेबनान अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए थे। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई। बता दें, अमेरिक की एजेंसी एफबीआई की मोस्ट वांटेड आतंकियो की सूची में शुमार था। अली हमादी ने एथेंस से रोम की ओर जा रहे 153 यात्रियों और चालक दल से सवार प्लेन को हाईजैक किया था।
गौरतलब है कि इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 60 दिनों के युद्धविराम वाले समझौते के समाप्त होने के पहले हमादी की हत्या कर दी गई है। युद्धविराम के समझौते के तहत इजराइल को 26 जनवरी से पहले दक्षिणी लेबनान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना है। जबकि, हिजबुल्लाह को इजराइल की सीमा से लिटानी नदी के उत्तर में पीछे हटना होगा।
इजराइल-हिजबुल्लाह युद्ध से प्रभावित आम नागरिक
इजराइल और हिजबुल्लाह के युद्ध से करीब लेबनानी और इजराइली नागरिक प्रभावित हुए है। युद्ध की वजह से 1.2 लेबनानी और 50,000 इजराइली विस्थापित हुए हैं। लेबनान के अधिकारियों का कहना है कि इजराइल की बमबारी से 3,700 से ज्यादा मौते हुए हैं। इसमें से सर्वाधिक लेबनानी नागरिक शामिल हैं। हालांकि, इजराइल में 130 से अधिक मौतें हुई हैं।
Created On :   22 Jan 2025 7:59 PM IST