इजरायल हिजबुल्लाह तनाव: हिजबुल्लाह का इजरायल पर ताबड़तोड़ हमला, दागे 320 ड्रोन, इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में दागी 40 मिसाइलें

हिजबुल्लाह का इजरायल पर ताबड़तोड़ हमला, दागे 320 ड्रोन, इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में दागी 40 मिसाइलें
  • हिजबुल्लाह का इजरायल पर पाबड़तोड़ हमला
  • हिजबुल्लाह ने किए 320 ड्रोन हमले
  • इजरायल ने जवाब में दागी 40 मिसाइलें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायली सेना ने ईरान समर्थित कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्लाह से बढ़ते खतरे को देख रविवार को लेबनान में एक के बाद एक हवाई हमले किए। हमलों का मुंह तोड़ जवाब देते हुए हिजबुल्लाह ने इजरायल पर ड्रोन की मदद से 320 हमले किए हैं। यह हमले एक ही साथ किए गए हैं। इन हमलों में इजरायल के 11 मिलिट्री ठिकानो को निशाना बनाया गया। हिजबुल्लाह ने इजरायल पर किए गए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अपने आर्मी कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के बदले यह हमला किया है।

आपको बता दें कि, हिजबुल्लाह ने सारे हमले नॉर्थ इजरायल में किए किए हैं। इजरायल ने पीछे ना हटकर हिजबुल्लाई का मुंह तोड़ जवाब दिया है। जवाबी कार्रवाही में इजरायल ने लेबनान में करीब 100 से भी अधिक ठिकानों पर हवाई हमला किया है। साथ ही, देश में 48 घंटे की इमरजेंसी का एलान कर दिया गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलंट स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

हम नहीं रहेंगे चुप- नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सिक्योरिटी कैबिनेट बैठक में कहा कि उन्हें आज सुबह हिजबुल्लाह के हमलों के बारे में खबर मिली। उन्होंने आगे कहा- रक्षा मंत्री और आईडीएफ चीफ-ऑफ-स्टाफ सहमति के बाद हमने आईडीएफ को खतरे को खत्म करने के लिए कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। तब से, आईडीएफ खतरों को असफल करने के लिए कार्रवाई में जुटी है। आईडीएफ ने नॉर्थ इजरायल की तरफ दागे गए हजारों रॉकेटों को नष्ट कर दिया है।

पीएम ने इजराइली नागरिकों से आईडीएफ होम फ्रंट कमांड के निर्देशों को फॉलो करने की विनती की। उन्होंने कहा- इजरायल के नागरिकों, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप निर्देशों का पालन करें। जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे।

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई

स्थानीय इजरायली मीडिया के मुताबिक, इजरायल ने साउथ लेबनान में हिज्बुल्ला के खिलाफ 40 मिसाइलें दागीं। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा, "इन खतरों को दूर करने के लिए आत्मरक्षा कार्रवाई के चलते लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमले कर रहे हैं। यहां से हिजबुल्लाह इजरायली नागरिकों पर अपने हमले शुरू करने का प्लान बना रहा था।"

Created On :   25 Aug 2024 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story