हिज्बुल्लाह का इजरायल पर हमला: दागी 135 'फादी-1' मिसाइलें, दहल उठा हाइफा शहर, बम शेल्टरों की तरफ जान बचाकर भागे हजारों लोग
- हिजबुल्लाह ने इजरायल पर किया अब तक दूसरा बड़ा हमला
- हाइफा शहर पर दागीं 135 फादी-1 मिसाइलें
- आयरन डोम को भेदने में सक्षम हैं ये मिसाइलें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिज्बुल्लाह ने सोमवार को इजरायल पर अब तक का दूसरा सबसे बड़ा हमला किया। इजरायल के हाइफा शहर पर हिज्बुल्लाह ने 135 'फादी-1' मिसाइल दागी हैं। जिसमें 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हमलों के बाद शहर में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जान बचाने के लिए लोग बम शेल्टरों की तरफ भागे। इस दौरान पूरे शहर में लगातार सायरन बजते रहे।
दहल उठा हाईफा
हिज्बुल्लाह की ओर से दावा किया गया कि उसने इजरायल के सबसे बड़े शहर हाइफा पर रॉकेट और मिसाइल से हमले किए हैं। हिज्बुल्लाह ने पहली बार घातक मिसाइल फादी-1 का इस्तेमाल कर हाइफा में बड़ा नुकसान पहुंचाया है। हमला इतना जबरदस्त था कि धमाकों से पूरा शहर दहल उठा। बता दें कि ये हमला उस बीच हुआ जब इजरायली सेना 7 अक्टूबर 2023 को हुए नरसंहार की बरसी मना रही थी।
बता दें फादी मिसाइल को बेहद खतरनाक माना जाता है। इसकी मारक क्षमता 80 किलोमीटर रहती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे मोबाइल प्लेटफॉर्म से भी लॉन्च किया जा सकता है। 83 किलोग्राम के वारहेड से लैस यह मिसाइल किसी भी टारगेट को ध्वस्त करने की क्षमता रखती है। इसकी मारक क्षमता की वजह से ही ये इजरायल के आयरन डोम को भेद कर अंदर घुस जाती है।
इजरायल पुलिस ने की पुष्टि
हिज्बुल्लाह की ओर से हमले की पुष्टि इजरायल पुलिस ने भी की है। जहां हिज्बुल्लाह की ओर से हमला किया गया वहां एक प्रमुख बंदरगाह भी है। वहीं इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान हाइफा पर 5 रॉकेट दागे गए, लेकिन उनको रोक दिया गया।
वहीं दूसरी तरफ इजरायल का कहना है कि दक्षिण लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर उसका सैन्य ऑपरेशन जारी है। हवाई हमलों के साथ जमीन पर भी आईडीएफ आतंकी संगठन की कमर तोड़ने में लगी हुई है।
Created On :   7 Oct 2024 11:49 PM IST