चीन: हेबेई में एक सब्जी बाजार में लगी भीषण आग , 8 की मौत 15 से ज्यादा लोग घायल
- सब्जी और इलेक्ट्रानिक बाजार में लगी आग
- आग से भारी नुकसान होने का अनुमान
- आग लगते ही सब्जी बाजार में मची अफरा-तफरी
डिजिटल डेस्क, हेबेई। चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई में एक फूड मार्केट में भीषण आग लग गई। आग की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आग से भारी नुकसान होने का अनुमान है।
आग लगते ही सब्जी बाजार में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। बाजार में देखते ही देखते आग ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया कि आग की वजह से पूरे शहर पर धुएं के काले बादल छा गए। कंपनी डेटा प्रोवाइडर किचाचा के अनुसार आग लिगुआंग सब्जी मार्केट में लगी थी। इस बाजार में सब्जी और फल से लेकर समुद्री भोजन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचें जाते है।
चीनी मीडिया ने वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आग शनिवार को झांगजियाकौ शहर में लगी थी। सूचना मिलते है फायर बिग्रेड की टीम आगजनी वाले स्थल पर तत्काल पहुंची। कई घंटों की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली। आग किन वजहों से लगी, जांच टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
Created On :   5 Jan 2025 9:03 AM IST