इजरायल-हमास युद्ध: जंग के बीच हमास ने की समझौते की पेशकश, बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार!
- हमास ने की समझौते की पेशकश
- बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार
- पिछले साल अक्टूबर से जारी है जंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल-हमास के मध्य जारी संघर्ष के बीच हमास ने इजरायल के साथ समझौता में दिलचस्पी दिखाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास अब इजरायल के साथ युद्ध विराम चाहता है, साथ ही हमास ने बंधकों को रिहा करने की भी बात कही है। हालांकि, हमास ने इससे पहले भी इजरायल के सामने युद्ध रोकने के लिए कई प्रस्ताव रखे थे, लेकिन इजरायल ने उन्हें ठुकरा दिया था। इजरायल का कहना है कि राफा शहर पर हमला करने का मकसद बंधकों को छुड़ाना और हमास को जड़ से खत्म करना है। बता दें कि बीते दिनों राफा के शरणार्थी कैंप पर हमले के बाद इजरायल की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हुई थी। इसके बावजूद इजरायल अपने हमले तेज करता जा रहा है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हमास का कहना है कि जारी युद्ध के दौरान वो बातचीत में शामिल नहीं होना चाहते हैं, लेकिन अगर इजरायल युद्ध को विराम देता है तो हमास कम्पलीट एग्रीमेंट के लिए राजी है। हमास ने यह बयान तब दिया है जब संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के आदेश के बावजूद फिलिस्तीन के शहर राफा पर इजरायल लगातार हमला कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने कहा, 'हमास और फिलिस्तीनी समूह युद्ध, भुखमरी और सीजफायर के बीच बात-चीत में शामिल नहीं हो पाएंगे। हमने यह विचार बनाया है कि अगर इजरायल गाजा में हमारे लोगों के खिलाफ युद्ध को विराम देता है तो हम कम्पलीट एग्रीमेंट के लिए तैयार है, जिसमें एक्सचेंज डील भी शामिल है।'
हमास के दो टॉप कमांडर के मौत का दावा
अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने इजरायल को पहले भी हमास के खिलाफ राफा शहर में हमला रोकने को कहा था। बावजूद इसके इजरायली सेना मंगलवार को टैंक के साथ राफा में घुस गई थी। 6 मई को इजरायली सेना ने राफा में ऑपरेशन शुरु किया था जिसके बाद 27 मई को एक राहत कैंप पर उन्होंने बमबारी कर दी थी। इसमें 45 नागरिकों की जान जाने की खबर सामने आई थी। इस कार्रवाई के लिए दुनिया भर में इजरायल की आलोचना हुई थी। हमले के तुरंत बाद इजरायली सेना ने यह दावा किया था कि उनका निशाना हमास के ठिकानों पर था। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि इजरायली सेना ने हमास के दो टॉप कमांडर, यासिन राबिया और खालेद नज्जर को मौत के घात उतार दिया है।
अक्टूबर से जारी है जंग
हमास और इजरायल के बीच जंग की शुरूआत पिछले साल 7 अक्टूबर को हुई थी जब हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दाग दिए थे। साथ ही हमास ने इजरायल में घुस कर करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था। हमास के किए गए इस हमले में करीब 1200 लोगों की जान गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास और इजरायल के बीच हुए सीजफायर डील में कई बंधकों को रिहा किया गया है लेकिन अभी भी दर्जनों बंधक हमास के कब्जे में है। हमास और इजरायल के बीच जारी इस युद्ध में पिछले आठ महीनों में करीब 37 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई हैं। युद्ध पर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू का साफ कहना है कि जब तक हमास का जड़ से खात्मा नहीं हो जाता, तब तक जंग जारी रहेगी।
Created On :   31 May 2024 3:25 PM IST