हमास-इजराइल विवाद अपडेट: हमास के ठिकानों में बेखौफ घुसे इजरायली सैनिक, सैकड़ों की तादाद में बंधकों को छुड़ाया, ढेर किए हमास के ठिकाने, लाइव वीडियो में देखें दिलेरी

हमास के ठिकानों में बेखौफ घुसे इजरायली सैनिक, सैकड़ों की तादाद में बंधकों को छुड़ाया, ढेर किए हमास के ठिकाने, लाइव वीडियो में देखें दिलेरी
हमास के ठिकानों में बेखौफ घुसे इजरायली सैनिक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच बीते शनिवार से खूनी जंग जारी है। दोनों देशों की ओर से जारी रॉकेट्स हमले में हजारों की संख्या में मौत हो चुकी है। हमला इतना भयानक हो रहा है कि लोगों की पलके झपकने से पहले ही उनके शरीर के चिथड़े उड़ जा रहे हैं। कई लोगअपनों की तलाश में जुटे हैं तो कई लोग पहचान पत्र लेकर डॉक्टरों से डेड बॉडी की तलाश करवाने में जुटे हुए हैं। ऊंची इमरातों में सोए लोगों को यह भी मालूम नहीं है कि सुबह होने से पहले उनकी नींद खुलेगी या नहीं। क्योंकि गाजा में इजराइली सैनिकों द्वारा लगातार ऊंची बिल्डिंग को टारगेट किया जा रहा है। रॉकेट्स लॉन्चिंग से पहले इजराइल सेना और हमास संगठन के आतंकी को भी पता नहीं है कि इस बार वह किसका घर उजाड़ने जा रहे हैं। हालांकि, शनिवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कह दिया था कि इजरायली सेना हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर खत्म करेगी। इस बीच इजराइली सेना ने अपनी कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में इजराइल के सुरक्षा बलों ने दावा किया कि उसने लगभग 250 बंधकों को हमास के चंगुल से जिंदा छुड़ा लिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि हमास ने कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया था। जिन्हें छुड़ाने के लिए इजराइली सेना लगातार कोशिश कर रही है। इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए इजरायल डिफेन्स फ़ोर्स ने लिखा, "7 अक्टूबर को सूफ़ा सैन्य चौकी पर नियंत्रण हासिल करने के संयुक्त प्रयास में फ़्लोटिला 13 स्पेशल यूनिट को गाजा सुरक्षा बाड़ के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था। जवानों ने करीब 250 बंधकों को जिंदा बचाया है। इस ऑपरेशन में 60 से अधिक हमास आतंकवादियों को मार गिराया गया और 26 को जिंदा पकड़ लिया गया है। जिनमें हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन के उप कमांडर मुहम्मद अबू अली भी शामिल है।"

करीब एक मिनट के इस वीडियो में कई इजराइली सैनिक लगातार फायरिंग करते हुए नजर आते हैं। वीडियो में इजराइली सैनिक एक समूह के साथ एक बिल्डिंग में दाखिला लेते हैं। इसके बाद धड़ाधड़ कई फायरिंग होती है। इसके बाद इजराइली सैनिक बंकर में घुसकर बंधकों को बचा लेते हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ़िलीस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इजरायल द्वारा किए गए हमले में अब तक 1,537 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 500 बच्चे और 276 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, हमास के हमले में अब तक 1300 इजरायली नागरिक मारे जा चुके हैं।

Created On :   13 Oct 2023 10:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story