मारा गया हमास कमांडर: ड्रोन हमले में हमास का नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा ढेर, इजरायल डिफेंस फोर्स ने की मौत की पुष्टि

ड्रोन हमले में हमास का नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा ढेर, इजरायल डिफेंस फोर्स ने की मौत की पुष्टि
  • हमास कमांडर की मौत
  • आईडीएम ने की पुष्टि
  • 7 अक्टूबर के हमले का किया था नेतृत्व

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने मंगलवार को ड्रोन हमले में हमास के नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा की मौत की जानकारी दी है। आईडीएफ के मुताबिक, कमांडर सबा ने 7 अक्टूबर 2023 को किबुत्ज नीर ओज पर हुए हमले का नेतृत्व किया था।

कहां मारा गया कमांडर सबा?

इजरायल रक्षा बल ने बताया कि- पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा को खुफिया जानकारी के आधार पर आईडीएफ और आईएसए हमले में मार गिराया गया। उन्होंने यह भी कहा- अब्द अल-हादी सबा - जो खान यूनिस में एक शेल्टर से काम करता था। वह 7 अक्टूबर को हत्याकांड के दौरान किबुत्ज नीर ओज में घुसपैठियों को लीड कर रहा था।

एक्शन मोड में आईडीएम-आईएसए

दरअसल, हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। जिसके बाद से आईडीएम और आईएसए मिलकर उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं जो इस हमले में शामिल थे।

हमास के हमले में कितने लोग मारे गए?

हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले में 1,200 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं, 250 से अधिक लोगों को बंदी बनाया गया। इन बंधकों में से करीब सौ लोग अभी तक कैद हैं।

इजरायल की जवाबी कार्रवाई

हमास के हमले के बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की। इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनया। इन हमलों में 45 हजार से भी ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। फिलहाल हमास और इजरायल के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। दोनों आए दिन एक दूसरे पर हमले करते रहते हैं।

Created On :   1 Jan 2025 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story