सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता: गैटविक ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट सुरक्षा कारणों से खाली कराया गया
- ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा
- साउथ टर्मिनल के एक भाग को खाली कराया गया
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से स्थिति की जांच करने को कहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंदन के गैटविक एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से खाली करा दिया है। यात्रियों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। आपको बता दें ये एयरपोर्ट गैटविक ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा है। एयरपोर्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जांच के दौरान उसके साउथ टर्मिनल के एक भाग को खाली करा दिया है। सुरक्षा को ध्यान पर रखते हुए जांच जारी है। पैसेंजर साउथ टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। एयरपोर्ट ने कहा यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने में जुटी हुई है।
आपको बता दें गैटविक लंदन से 30 मील (48.2803 किलोमीटर) दक्षिण में स्थित है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि स्थानीय समाचारों ने लोगों से इस घटना के दौरान मेट्रो स्टेशन पर जाने से बचने को कहा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर व्यवधान दोपहर 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक जारी रह सकता है।
एयरपोर्ट पर मौजूद पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है, साझा की जा रही पोस्ट में चेक-इन और सुरक्षा लाइनें बंद हैं और लोगों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने को कहा जा रहा है। एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर एनाउंस किया जा रहा है कि उत्तरी टर्मिनल अभी भी खुला है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से लाइनों से स्थिति की जांच करने को कहा है। उन्होंने उन यात्रियों से आग्रह किया है जिनकी उड़ानें दक्षिणी टर्मिनल से रवाना होती हैं।
Created On :   22 Nov 2024 7:04 PM IST