हमास-इजराइल युद्ध: गाजा में घुसकर हमास के ठिकानों पर पहली बार इजराइल ने की जमीनी कार्रवाई, सुरक्षा बल ने दी जानकारी, देखें वीडियो
- पहली बार इजराइल ने की जमीनी कार्रवाई
- आईडीएफ ने जारी किया वीडियो
- गाजा पट्टी में हमला करके वापस लौटी इजराइली सेना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल ने गाजा पट्टी में मौजूद हमास के ठिकाने को तबाह करने के लिए जमीनी हमले भी करना शुरू कर दिया है। यह पहला ऐसा मौका है जब इजराइल ने गाजा पट्टी में अपने सैनिकों को जमीनी हमले के लिए भेजा है। आज गाजा पट्टी की सीमा से सटे कई हमास के ठिकानों पर हमला हुआ है। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। आईडीएफ ने बताया कि गुरुवार को इजराइली सेना कुछ समय के लिए गाजा में प्रवेश किया था। ये सैनिक वापस लौटने से पहले हमास के कई ठिकानों पर हमला किया। सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए हैं।
इजराइली सेना ने गाजा पट्टी सीमा से सटे इलाकों में मौजूद हमास के कई टैंकरों और आतंकवादियों को निशाना बनाया है। इसके बाद इजराइली सेना गाजा से वापस लौट गई।
आईडीएफ ने दी हमले की जानकारी
हमले की जानकारी देते हुए आईडीएफ ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि युद्ध के अगले चरण की तैयारी में आईडीएफ ने उत्तरी गाजा में सैन्य कार्रवाई की है। आईडीएफ टैंकों और पैदल सेना ने कई आतंकवादी कोशिकाओं, बुनियादी ढांचे और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों पर हमला किया। इसके बाद सैनिक गाजा क्षेत्र से बाहर निकल गए हैं और इजरायली क्षेत्र में लौट आए हैं।
फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इसी माह 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था। इसके बाद से ही हमास और इजराइल के बीच जंग जारी है। गाजा पर इजराइल ने पूर्ण नाकाबंदी लगा दिया है। गाजा में मौजूद लोगों को पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ गई है। हालांकि, अभी कुछ दिनों से मानवीय सहयाता से जुड़ी चीजों को लेकर नाकाबंदी ढील दे दी गई है।
इधर, इजराइल ने लेबनान से भी जारी हमले को और तेज कर दिया है। हमले में हिजबुल्ला के दो और कमांडर की मौत हो चुकी है। इजराइल अब तक लेबनान में मौजूद कुल 47 आतंकियों को मौत की नींद सुला चुका है।
Created On :   26 Oct 2023 3:57 PM IST