एलन मस्क का बड़ा एलान, जल्द ही छोड़ देंगे ट्विटर सीईओ का पद, एक महिला संभालेगी पूरा कार्यभार!

एलन मस्क का बड़ा एलान, जल्द ही छोड़ देंगे ट्विटर सीईओ का पद, एक महिला संभालेगी पूरा कार्यभार!
एलन मस्क छोड़ देंगे ट्विटर का सीईओ पद

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एवं ट्विटर के सीईओ एलन मस्क जल्द ही अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। मस्क ने एलन किया है कि उन्हें ट्विटर के लिए नया सीईओ मिल गया है। आपको बता दें कि, एलन मस्क ने नए सीईओ का नाम उजागर किए बिना ये जानकारी दी है कि नया सीईओ अपना काम 6 हफ्ते बाद संभालेगा।

बता दें कि, जब से ट्विटर को एलन मस्क ने खरीदा है तब से ही उन्हें नए सीईओ की तलाश थी। लेकिन अभी तक उन्हें अपने मन मुताबिक सीईओ नहीं मिल पाया था। हालांकि, मस्क के इस घोषणा के बाद यही लगता है कि शायद ट्विटर के नए सीईओ के लिए उनकी तलाश खत्म हो चुकी है। इसके साथ ही जल्द ही दुनिया को ये भी पता चल जाएगा कि आखिर ट्विटर का अगला सीईओ कौन होने जा रहा है।

एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

एलन मस्क ने बीते साल अक्टूबर के महीने में ट्विटर को खरीदा था। तभी से वो सीईओ के पद पर बने हुए हैं। मस्क ने कई बार कहा है कि वो ट्विटर के स्थाई सीईओ नहीं हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि, अगर ट्विटर का नया सीईओ मिल जाता है तो उनकी भूमिका बदल जाएगी। वो ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करेंगे। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, एलन मस्क ने कहा था कि, वो किसी भी कंपनी के सीईओ नहीं बनना पंसद करते हैं।

महिला होगी ट्विटर का नया सीईओ?

एलन मस्क ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, मैं यह एलान करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने एक्स​ ट्विटर के लिए नया सीईओ नियुक्त किया है। 6 हफ्ते के अंदर इसका खुलासा हो जाएगा। वहीं मस्क के ट्वीट से ऐसा लग रह है कि ट्विटर का अगला सीईओ कोई महिला होने वाली है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा "इसके बाद मेरी भूमिका सॉफ्टवेयर और sysops की देखरेख करने वाले कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ के रूप में होगी।"

मस्क ने इस्तीफा देने की कही थी बात

दरअसल, जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से इसमें कई बदलाव किए गए हैं। खबरें ऐसी भी हैं कि, एलन मस्क जल्द ही ट्विटर पर मैसेज और वीडियो जैसे नए फीचर्स ला सकते है। जहां यूजर्स वाट्सएप की तरह एक दूसरे को मैसेज और वीडियो कॉल कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस पर किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन जानकारी के मुताबिक, मस्क फेसबुक और इंस्टाग्राम को देखते हुए ये निर्णय ले सकते हैं।

Created On :   12 May 2023 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story