उड़ा दी गई ट्विटर की नीली चिड़िया, एक्स वर्ड बना नया लोगो

उड़ा दी गई ट्विटर की नीली चिड़िया, एक्स वर्ड बना नया लोगो
  • रविवार को दिए थे बदलाव के संकेत
  • एक्स वर्ड ने ली ब्लू बर्ड की जगह

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद उसमें कई तरह के बदलाव करने वाले एलन मस्क ने अब इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के नाम और लोगो को भी बदल दिया है। रविवार को इसकी जानकारी देने के बाद मस्क ने सोमवार को प्लेटफॉर्म के लोगो नीली चिड़िया को हटाकर एक्स वर्ड कर दिया है।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने X.com को Twitter.com से जोड़ दिया है। यानि अब x.com लिखने पर भी आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक भी चेंज करके एक्स कर दी और कल शेयर किए गए वीडियो को भी पिन किया, जिसमें प्लेटफॉर्म का लोगो एक्स में बदलता दिखाई दे रहा है। बता दें कि, एक्स एक ऐसी वेबसाइड होगी जो सब कुछ डिलीवर करेगी। जिसमें पेमेंट, बैकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी शामिल है।

एक्स वर्ड से मस्क का खास कनेक्शन

ट्विटर के मालिक एलन मस्क की ज्यादातर कंपनियों के नाम और लोगो में एक्स वर्ड को यूज किया गया है। यहां तक की हालाही में लॉन्च हुई मस्क की आर्टिफिशियल कंपनी का नाम xAI रखा गया। जबकि मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन कंपनी का नाम भी SpaceX है, जिसमें भी एक्स मिलता है। अब उन्होंने ट्विटर के नाम और लोगो में भी एक्स वर्ड जोड़ दिया है।

Created On :   24 July 2023 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story