डोनाल्ड ट्रंप के कारनामों का हुआ खुलासा, न्यूक्लियर सीक्रेट्स की फाइलें और खुफिया दस्तावेज अपने स्टोर-बाथरूम में छिपाए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विवादों से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुराना नाता है। जब 2021 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार हुई तो वे उसे पचा नहीं पाए थे। इसको लेकर अमेरिका में भारी बवाल हुआ था। लेकिन ताजा आरोपों की अगर बात करें तो इस बार ट्रंप के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगे है। इस बार ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी खुफिया दस्तावेजों को लेकर बुरी तरह से घिर गए ।
चुनाव में मिली हार के बाद ट्रंप व्हाइट हाउस को छोड़ते समय वहां के कई खुफिया दस्तावेज अपने साथ ले आए। जिसको लेकर उन पर लगाए गए 37 आरोपों को सार्वजनिक कर दिया गया। इनमें से 31 चार्ज राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेजों को जानबूझकर अपने पास रखने के हैं। शुक्रवार को जारी किए गए अभियोग के अनुसार, फेडरल प्रॉजीक्यूटर्स ने उन पर अमेरिकी परमाणु और रक्षा कार्यक्रमों की टॉप सीक्रेट फाइलें अवैध रूप से रखने का आरोप लगाया। जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा कि ट्रंप अपने साथ पेंटागन, सीआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और अन्य खुफिया संस्थाओं की अत्यधिक सुरक्षित फाइलें अपने साथ ले गए.
इस मामले में आरोपों के सार्वजनकि होने के बाद उनके आलीशान घर मार-ए-लागो एस्टेट के कमरों में रखे दस्तावेजों के कार्डबोर्ड बॉक्स की 6 तस्वीरों को बीबीसी ने जारी किया है।
मामले में बीबीसी की ओर से बताया गया कि ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स को शॉवर-रूम में रखा. ट्रंप पर यह भी आरोप है कि उन्होंने डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी जांच को बाधित करने का प्रयास किया। मामला सार्वजनिक होने के बाद ट्रंप ने कहा कि वह किसी भी तरह के गलत काम में संलिप्त नहीं हैं।
वॉल्ट नौटा ने डोनाल्ड ट्रंप की मदद की
ट्रम्प के सहयोगी वॉल्ट नौटा पर भी दस्तावेजों को छिपाने में मदद करने के लिए छह मामलों में आरोप लगाए गए हैं. आपको बता दें कि वॉल्ट नौटा ट्रंप के एक निजी सहयोगी है। नौटा को भी क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स के कथित गलत संचालन के लिए दोषी बताया गया है।
फाइल में किस प्रकार के राज छिपे हैं?
इन क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स का खुलासा अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम में डाल सकता है। इन फाइलों में अमेरिका और विदेशों की रक्षा और हथियारों की क्षमताओं, अमेरिका के परमाणु कार्यक्रमों, सैन्य हमले के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों की संभावित कमजोरियों और विदेशी हमले के जवाब में संभावित प्रतिशोध की योजना के बारे में जानकारी शामिल है।
ट्रंप ने सार्वजिनक तौर पर लोगों को दिखाई फाइल
फ्लोरिडा में फेडरल कोर्ट में दायर अभियोग के अनुसार, ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो निवास और क्लब, जो नियमित रूप से हजारों मेहमानों वाले बड़े कार्यक्रमों की मेजबानी करता था, वहां दस्तावेज असुरक्षित रखे हुए थे। उन्होंने कम से कम दो मौकों पर अमेरिकी सैन्य अभियानों के दस्तावेज उन लोगों को दिखाए, जिन्हें उनके बेडमिंस्टर और न्यू जर्सी गोल्फ क्लब में देखने की मंजूरी नहीं थी।
Created On :   10 Jun 2023 3:07 PM IST