चीन-अमेरिका संबंध: डोनाल्ड ट्रंप और जिनपिंग के बीच हुई बात, ट्रंप ने 'एक्स' पर किया पोस्ट, टिकटॉक के अलावा इन मुद्द पर हुई चर्चा?

डोनाल्ड ट्रंप और जिनपिंग के बीच हुई बात, ट्रंप ने एक्स पर किया पोस्ट, टिकटॉक के अलावा इन मुद्द पर हुई चर्चा?
  • चीन-अमेरिका के सुधर रहे संबंध!
  • ट्रंप-जिनपिंग के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा
  • चीन राष्ट्रपति नहीं होंगे ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में बातचीत हुई है। इस बात की जानकारी ट्रंप ने खुद दी है। उन्होंने शुक्रवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। दोनों देशों के राष्ट्रपति ने व्यापार, फेंटेनाइल, टिकटॉक सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

यह भी पढ़े -ओलंपिक पदक विजेता ने 'दोषपूर्ण' पेरिस ओलंपिक पदकों पर कहा,'अगर यह भारत में होता, तो पूरी दुनिया हमें निशाना बनाती'

ट्रंप ने दी जानकारी

अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट ने पोस्ट के जरिए बताया कि मैंने अभी चीन के चेयरमैन शी जिनपिंग से बात की। यह बातचीत चीन और अमेरिका दोनों के लिए बहुत अच्छी रही। मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर कई समस्याओं का समाधान करेंगे और इसकी शुरुआत तुरंत करेंगे। हमने व्यापार, फेंटेनाइल, टिकटॉक और कई अन्य विषयों पर चर्चा की। राष्ट्रपति शी और मैं दुनिया को और अधिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

क्या ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शाहिल होंगे जिनपिंग?

आपको बता दें कि, हाल ही में चीन ने एलान किया था कि राष्ट्रपित जिनपिंग, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे। मालूम हो कि, ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को वाशिंटन में होगा।

Created On :   18 Jan 2025 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story