चीन-अमेरिका संबंध: डोनाल्ड ट्रंप और जिनपिंग के बीच हुई बात, ट्रंप ने 'एक्स' पर किया पोस्ट, टिकटॉक के अलावा इन मुद्द पर हुई चर्चा?
- चीन-अमेरिका के सुधर रहे संबंध!
- ट्रंप-जिनपिंग के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा
- चीन राष्ट्रपति नहीं होंगे ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में बातचीत हुई है। इस बात की जानकारी ट्रंप ने खुद दी है। उन्होंने शुक्रवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। दोनों देशों के राष्ट्रपति ने व्यापार, फेंटेनाइल, टिकटॉक सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
I just spoke to Chairman Xi Jinping of China. The call was a very good one for both China and the U.S.A. It is my expectation that we will solve many problems together, and starting immediately. We discussed balancing Trade, Fentanyl, TikTok, and many other subjects. President Xi…
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) January 17, 2025
ट्रंप ने दी जानकारी
अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट ने पोस्ट के जरिए बताया कि मैंने अभी चीन के चेयरमैन शी जिनपिंग से बात की। यह बातचीत चीन और अमेरिका दोनों के लिए बहुत अच्छी रही। मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर कई समस्याओं का समाधान करेंगे और इसकी शुरुआत तुरंत करेंगे। हमने व्यापार, फेंटेनाइल, टिकटॉक और कई अन्य विषयों पर चर्चा की। राष्ट्रपति शी और मैं दुनिया को और अधिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
क्या ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शाहिल होंगे जिनपिंग?
आपको बता दें कि, हाल ही में चीन ने एलान किया था कि राष्ट्रपित जिनपिंग, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे। मालूम हो कि, ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को वाशिंटन में होगा।
Created On :   18 Jan 2025 11:55 AM IST