अमेरिका की फटकार: मिनरल डील से पीछे हट रहे जेलेंस्की? रूस के बाद अब यूक्रेन को दी डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी, कहा- ऐसा करना ठीक नहीं होगा

मिनरल डील से पीछे हट रहे जेलेंस्की? रूस के बाद अब यूक्रेन को दी डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी, कहा- ऐसा करना ठीक नहीं होगा
  • जेलेंस्की पर भड़के ट्रंप
  • लगाया खनिज समझौते से पीछे हटने का आरोप
  • नाटो को लेकर दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की को फटकार लगाई है। यह फटकार मिनरल डील के सिलसिले में लगाई गई है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि यूक्रेन खनिज समझौते से अपने हाथ पीछे खीचने के प्रयास में है। आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है को इसका नतीजा अच्छा नहीं होगा।

नाटो को लेकर दी ट्रंप ने धमकी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इन्हीं हरकतों के चलते यूक्रेन NATO समूह का हिस्सा नहीं बनने वाला है। अगर जेलेंस्की को लग रहा है कि वह मिनरल समझौते पर दोबारा चर्चा शुरू करके इससे बचा जा सकता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला है।

रूस को भी लगाई फटकार

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के साथ युद्धविराम समझौता न करने को लेकर रूस को फटकार लगाई थी। ट्रंप ने अपनी नाराजगी साफ-साफ जाहिर की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति का मानना है कि रूस यूक्रेन के साथ शांति समझौता करने में बाधा डाल रहा है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर रूस शांति समझौते की कोशिश में दिक्कत पैदा करने की कोशिश करता है तो रूसी तेल पर 25-50 परसेंट तक सेकेंडरी टैरिफ लगा दिया जाएगा।

अमेरिका यूक्रेन से क्यों चाहता है खनिज?

युद्ध के समय यूक्रेन को सैन्य मदद देने के बदले में अमेरिका यूक्रेन से खनिज की मांग कर रहा है। आपको बता दें कि, यूक्रेन में खनिज का भंडार है जिसे अमेरिका अपनी मदद के बदले में हासिल करना चाहता है।

Created On :   31 March 2025 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story