अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप को मैं हरा देता, मगर पार्टी की एकता को बरकरार रखना मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण था-जो बाइडेन
- डेमोक्रेटिक पार्टी की एकता को बरकरार
- अटलांटा प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान बाइडेन का खराब प्रदर्शन
- बाइडेन को झेलनी पड़ी अपनी पार्टी के नेताओं की आलोचना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक मीडिया सम्मेलन में कहा बीते साल 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को मैं हरा देता लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी की एकता को बरकरार रखने के लिए मैें बीच चुनावी रेस से हटने का फैसला ले लिया।
आपको बता दें 82 वर्षीय बाइडेन ने जून, 2024 में अटलांटा प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अपने खराब प्रदर्शन के बाद और अपने ही पार्टी के नेताओं की आलोचना के बाद डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव की रेस में बीच में ही हटने का फैसला किया था।
आपको बता दें व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडेन से पूछा गया राष्ट्रपति महोदय, क्या आपको दोबारा चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर पछतावा हो रहा है? क्या आपको ऐसा लगता है कि आपके चुनाव के बीच में हटने से आपके पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के लिए आपका उत्तराधिकारी बनना आसान हो गया?
जो बाइडेन ने इसका जवाब देते हुए कहा मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि मैंने ट्रंप को हरा दिया होता। मैं ट्रंप को हरा सकता था। मुझे यह भी लगता है कि कमला हैरिस ट्रंप को हरा सकती थीं। लेकिन राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होना इसके बारे में नहीं सोचा था। बाइडेन ने कहा पार्टी की एकजुटता को बरकरार रखना मेरे लिए अधिक चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण था। उन्होंने आगे कहा मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता था जिसने ऐसी दल को चुनाव हारा दिया जो एकजुट नहीं था।
Created On :   11 Jan 2025 9:42 AM IST