ट्रंप की नसीहत: सीरिया मसले पर डोनाल्ड ट्रंप ने क्लियर किया अपना स्टैंड, जंग में अमेरिका को हस्ताक्षेप नहीं करने की दी सलाह

सीरिया मसले पर डोनाल्ड ट्रंप ने क्लियर किया अपना स्टैंड, जंग में अमेरिका को हस्ताक्षेप नहीं करने की दी सलाह
  • विद्रोही गुट सीरिया के अलग-अलग शहरों में कर रहे हमला
  • सीरिया में गृह युद्ध जैसी स्थिति से परेशान सरकार
  • ट्रंप ने अमेरिका को हस्ताक्षेप नहीं करने की दी सलाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीरिया में विद्रोही बलों ने आतंक मचा रखा है। राजधानी दमिश्क को भी विद्रोही घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस बीच अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अमेरिका को सीरिया की स्थिति में "शामिल नहीं होना चाहिए"।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- सीरिया में विपक्षी लड़ाकों ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, एक अत्यधिक समन्वित हमले में कई शहरों पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और अब वे दमिश्क के बाहरी इलाके में हैं, जाहिर तौर पर असद को बाहर निकालने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठाने की तैयारी करना होगा।

ट्रंप ने रखी अपनी बात

ट्रंप ने कहा- रूस यूक्रेन में बहुत उलझा हुआ है और वहां 600,000 से अधिक सैनिकों की हानि के साथ सीरिया के जरिए इस शाब्दिक मार्च को रोकने में असमर्थ दिखाई देता है, एक ऐसा देश जिसे उसने सालों से संरक्षित किया है। यही वह जगह है जहां पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने रेत में लाल रेखा की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने से इनकार कर दिया और रूस के हस्तक्षेप के साथ सब कुछ बिगड़ गया। लेकिन अब उन्हें, संभवतः असद की तरह बाहर निकाला जा रहा है और यह वास्तव में उनके लिए सबसे अच्छी बात हो सकती है।

ट्रंप ने आगे कहा- रूस के लिए सीरिया में कभी भी कोई बहुत बड़ा लाभ नहीं था, सिवाय ओबामा को वास्तव में मूर्ख दिखाने के। किसी भी स्थिति में सीरिया एक गड़बड़ है, लेकिन हमारा मित्र नहीं है और संयुक्त राज्य अमेरिका को इससे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए। यह हमारी लड़ाई नहीं है। इसे चलने दें। इसमें शामिल न हों!

Created On :   8 Dec 2024 1:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story