ट्रंप फायरिंग मामला: गोली लगने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप चुनावी सभा में होंगे शामिल, पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

गोली लगने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप चुनावी सभा में होंगे शामिल, पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग
  • घटना में पूर्व राष्ट्रपति घायल, 2 की मौत
  • पीएम मोदी ने दिया रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग की गई। रिप्बलिकंन पार्टी के कैंडिडेट पेसिल्वेनिया में आयोजित एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने उन पर गोलियों से कई राउंड फायर किए। जिसमें ट्रंप के कान पर गोली लगने से वह घायल हो गए है। फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप खतरे से बाहर है। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर हुए जानलेवा हमले की निंद की है।

इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "मेरे मित्र और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों और घायलों के परिवार वालों के साथ हैं।"

ट्रंप पर कई राउंड तक हई फायरिंग

इस हादसे पर अमेरिका की न्यूज एजेंसी ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। जिसके मुताबिक, पेंसिल्वेनिया के बटल में आयोजित एक चुनावी सभा में डोनाल्ड ट्रंप शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान स्टेज से सभा को संबोधित कर रहे ट्रंप पर अचानक से शूटर्स ने गोली के कई राउंड फायर किए। इस हमले के बाद सीक्रेट सर्विस की टीम ट्रंप को घटनास्थल से हॉस्पिटल ले गई।

हमले पर ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले पर कहा, "मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में पता चला है। मैं यह सुनकर आभारी हूं कि वह सुरक्षित हैं। मैं उनके और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।"

अमेरिका की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप पर गोली चलने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हमल को अंजाम देने वाले संदिग्ध शूटर समेत दो लोगों को मारा जा चुका है। इस बारे में वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट पब्लिश की है। जिसके मुताबिक, बटल काउंटी के जिला अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक शूटर था।

चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे ट्रंप

इस घटना में डोनाल्ड ट्रंप खतरे से बाहर है। वह चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे।

Created On :   14 July 2024 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story