भारत-रूस संबंध: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुतिन से की मुलाकात, रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- राजनाथ सिंह ने पुतिन से की मुलाकात
- रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर की चर्चा
- अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भी साझा की है। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "मास्को में अपने रूसी समकक्ष आंद्रे बेलौसोव के साथ आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी की बहुत ही प्रोडक्टिव मीटिंग हुई। द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के बैठक में हमने दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। हम भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
मुलाकात से क्या होगा फायदा
21वें भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग (IGC) के सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग सत्र के दौरान यह मुलाकात हुई है। राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति पुतिन को बधाई भी दी। मीटिंग का मुख्य मुद्दा भारत-रूस रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर था। इस दौरान दोनों देशों ने अपने रक्षा संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। भारत और रूस के बीच डिफेंस इक्विपमेंट, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और सैन्य अभ्यास में सहयोग पर चर्चा हुई। साथ ही, 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत रूस से टेक्निकल पार्टनरशिप्स पर जोर दिया गया, जिससे भारतीय रक्षा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
रक्षा मंत्रालय के एक सरकारी बयान में कहा गया, "दोनों नेताओं ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी में अपार संभावनाएं हैं और संयुक्त प्रयासों से अच्छे परिणाम मिलेंगे।" राजनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मास्को में अपने रूसी समकक्ष आंद्रे बेलौसोव के साथ आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी की बहुत ही प्रोडक्टिव मीटिंग हुई। बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा हुई। हम भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
Created On :   11 Dec 2024 12:17 AM IST