महाभियोग के बाद: दक्षिण कोरिया के निलंबित राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार, सीढ़ी लगाकर घर में घुसी पुलिस

दक्षिण कोरिया के निलंबित राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार, सीढ़ी लगाकर घर में घुसी पुलिस
  • समर्थकों और निजी सुरक्षाकर्मियों ने किया था विरोध
  • पहले भी गिरफ्तारी का प्रयास कर चुकी थी पुलिस
  • हंगामा और विरोध के कारण नहीं हो पा रही थी गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें महाभियोग का सामना कर रहे योल को जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तब उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार नहीं होने दिया था। पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। हंगामे की वजह से उनकी गिरफ्तारी टल रही थी। लेकिन पुलिस ने घर में सीढ़ियां लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस तरह योल दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। योल अपने आवास पर कई दिनों से निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ ठहरे हुए थे।

न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने योल के आवास में घुसने के लिए सीढ़ी का उपयोग किया था। पुलिस सीढ़ी लगार योल के आवास के भीतर गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पहली बार दक्षिण कोरिया में ऐसा हुआ था, जब किसी राष्ट्रपति के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ, सियोल की कोर्ट ने करप्शन इंवेस्टिगेशन ऑफिस (CIO) के वरिष्ठ अधिकारियों को पूछताछ के निर्देश दिए थे। लेकिन योल बार-बार तलब करने के बाद भी हाजिर नहीं हुए।

गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो संदेश के जरिए जांच को अवैध बताया है। उनका कहना है कि खूनखराबा ना हो इससे बचने के लिए उन्होंने सीआईओ के समक्ष पेश होने का निर्णय लिया है। आपको बता दें 3 दिसंबर की रात को अचानक मार्शल लॉ लगाकर राष्ट्रपति यून सुक योल निशाने पर आए थे। सियोल की कोर्ट ने राष्ट्रपति योल के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर यून को मॉर्शल लॉ लागू करने के लिए 14 दिसंबर को महाभियोग पेश किया गया था । न्याय मंत्रालय ने यून को पद पर रहते हुए देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी। विपक्ष के साथ उनकी पार्टी के सांसदों ने उनके आदेश को गलत ठहराते हुए अस्वीकार कर दिया और उन्हें अपना फैसला वापस लेने के लिए मजबूर किया। राष्ट्रपति यून को महाभियोग का सामना करना पड़ा फैसले की आपराधिक जांच हुई ।

Created On :   15 Jan 2025 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story