प्लेन क्रैश: दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक फर्नीचर गोदाम में जा घुसा प्लेन क्रैश

दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक फर्नीचर गोदाम में जा घुसा प्लेन क्रैश
  • विमान Fullerton Municipal Airport के पास क्रैश हुआ
  • हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची
  • हादसे के बाद मौके पर लगी भयंकर आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया। विमान Fullerton Municipal Airport के पास क्रैश हुआ। ये हवाईअड्डा ऑरेंज काउंटी में एक सामान्य विमानन हवाई अड्डा है, जो डिज्नीलैंड से करीब 10 किलोमीटर दूर है। इसमें एक रनवे और एक हेलीपोर्ट है।

समाचार एजेंसी AP से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वेल्स ने जानकारी दी कि किस तरह का विमान था इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। साथ ही घायल हुए लोग विमान में थे या जमीन पर।

बताया जा रहा है कि विमान फर्नीचर गोदाम में घुस गया। प्लेन हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फर्नीचर के गोदाम की छत में बने एक छेद से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। हादसे की सूचना मिलते है अग्निशमन कर्मी पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू किया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। फुटेज में एक भयंकर विस्फोट और काले धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई देता है, जब विमान अपनी तरफ झुकी हुई इमारत में टकराता दिखाई देता है।

खबरों के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर भयंकर आग लग गई। आग ने गोदाम को भारी नुकसान पहुंचा है। गोदाम में फर्नीचर अपहोल्स्ट्री बनाने वाली कंपनी Michael Nicholas Designs काम करती थी।

फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware ने 4 सीटों वाला, सिंगल इंजन वाला विमान बताया है, वेससाइट के अनुसार उड़ान भरने के करीब एक मिनट बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Created On :   3 Jan 2025 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story