राष्ट्रपति चुनाव 2024: ईरान में राष्ट्रपति चुनाव में पूरी हुई वोटों की गिनती, सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता
- ईरान के चुनाव मुख्यालय के प्रवक्ता मोहसिन एस्लामी ने दी जानकारी
- ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान खत्म
- एस्लामी ने सरकारी आईआरआईबी टीवी के साक्षात्कार में यह टिप्पणी की
डिजिटल डेस्क, तेहरान। देर रात वोटिंग और सुबह हुई काउंटिंग के बाद ईरान के राष्ट्रपति चुनाव का नतीजे आ गए है। चुनाव में सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सईद जलीली को हराया है। पेजेशकियान ने चुनाव में ईरान को पश्चिमी देशों से जोड़ने का वादा किया था, जो दशकों से अमेरिकी नेतृत्व के साथ टकराव में है।
लगातार 16 घंटों के बाद ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुक्रवार आधी रात को समाप्त हो गया। ईरान के चुनाव मुख्यालय के प्रवक्ता मोहसिन एस्लामी ने यह जानकारी दी। एस्लामी ने ईरान के सरकारी आईआरआईबी टीवी के साथ एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुये कहा कि हालांकि मतदान केंद्रों के दरवाजे बंद कर दिये गये थे लेकिन जिम्मेदार लोगों को उन सभी मतदाताओं को जाने देना था जो मतदान प्रक्रिया समाप्त होने से पहले आए थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे सबने बारी-बारी से अपने मत डालें।
समाचार एजेंसी यूनीवार्ता से मिली जानकारी के अनुसार एस्लामी ने कहा, मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद स्टेशनों पर गिनती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दिन की शुरुआत में ईरान की राजधानी तेहरान में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर ने कहा कि परिणाम शनिवार सुबह तक घोषित किए जाएंगे।
मतदान स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 8:00 बजे देश और विदेश के लगभग 59 हजार मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ, जिसमें दो उम्मीदवार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेज़ेशकियान और विश्व शक्तियाँ के साथ तेहरान के बीच परमाणु वार्ता में पूर्व मुख्य वार्ताकार सईद जलीली शामिल है।
यूनीवार्ता की खबर के मुताबिक 28 जून को पहले दौर में पेज़ेशकियान और जलीली ने क्रमशः 42 प्रतिशत और 38 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए। मतदान शुरू में स्थानीय समय के अनुसार शाम 6:00 बजे समाप्त होने वाला था। लेकिन इसे तीन बार बढ़ाया गया और हरेक विस्तार दो घंटे तक चला।
Created On :   6 July 2024 11:06 AM IST