China's New Project: तिब्बत में चीन की बड़ी चाल, नदी पर बनाएगी पुल, क्या ड्रैगन का ये नया प्रोजेक्ट साबित होगा भारत के लिए खतरा?

तिब्बत में चीन की बड़ी चाल, नदी पर बनाएगी पुल, क्या ड्रैगन का ये नया प्रोजेक्ट साबित होगा भारत के लिए खतरा?
  • तिब्बत में डैम बनाने चले जिनपिंग
  • ये डैम भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बन सकता है बड़ा खतरा
  • थ्री जॉर्ज बांध से भी ज्यादा शक्तिशाली होगा चीन का ये नया डैम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन ने तिब्बत को लेकर एक ऐलान किया है जो कि भविष्य में भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। दरअसल, चीन की शी जिनपिंग की कम्युनिस्ट सरकार ने तिब्बत की सबसे लंबी नदी यारलुंग त्सांगपो पर एक बांध बनाने की घोषणा की है। प्लान के मुताबिक, ये बांध बिजली पैदा करन के मामले में चीन के थ्री जॉर्ज बांध से 3 गुना ज्यादा प्रभावशाली होगी।

इस बात की जानकारी चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने दी। उनके मुताबिक, चीन का ये नया प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। जानकारी के अनुसार, चीनी सरकार तिब्बत में बनाए जाने वाले इस डैम पर कुल 137 अरब डॉलर का खर्च करने जा रही है।

कैसे बढ़ेगी भारत की मुसीबत?

जैसा की सभी जानते हैं, चीन जिस नदी पर ये डैम बनाने जा रहा है उसे भारत में ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है। चीन के इस नए प्रोजेक्ट पर कई विशेषज्ञों का मानना है कि ये डैम भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन भारत के खिलाफ इस डैम का इस्तेमाल एक हथियार की तरह कर के पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ ला सकता है।

क्या है इस बांध में खास?

तिब्बत में बनाए जाने वाले इस डैम के प्लान पर नजर डाले तो, ये डैम मौजूदा काल में सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने वाले चीन के थ्री जॉर्ज बांध से तीन गुना से ज्यादा बिजली पैदा करने की क्षमता रखेगा। जानकारी के लिए बता दें, चीन का थ्री जॉर्ज बांध साल में 88.2 अरब किलोवाट घंटे बिजली पैदा करता है। जबकि, तिब्बत में बनने जा रहा ये बांध हर साल 300 अरब किलोवाट घंटे बिजली पैदा करने की क्षमता रखेगा। हालांकि, चीन ने अब तक इसके निर्माण शुरु होने की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

Created On :   26 Dec 2024 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story