ड्रैगन की चालबाजी: रूस और इजरायल के युद्ध में उलझी रही दुनिया, इधर चीन ने चल दी नई चाल, लगा दिया परमाणु हथियारों का अंबार
- रूस और इजरायल के युद्ध में उलझी रही दुनिया
- इधर चीन ने चल दी नई चाल
- लगा दिया परमाणु हथियारों का अंबार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई देश चीन अपनी कूटनिति और चालबाजियों के चलते विश्व प्रख्यात है। एक तरफ पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन और इजरायल-गाजा के बीच जारी संघर्ष में व्यस्त है, तो दूसरी ओर चीन तेजी से अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में जुटा है। एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीते एक साल में ड्रैगन की परमाणु शक्ति कई गुणा ज्यादा इजाफा हुआ है। जोकि पूरे विश्व के लिए एक खतरे की घंटी से कम नहीं है।
रिपोर्ट में किया गया ये दावा
अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट में चीन को लेकर कई बड़े दावे और खुलासे हुए हैं। पेंटागन की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन काफी तेजी से अपने परमाणु हथियार बढ़ाने में जुटा हुआ है। इसके अलवा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ड्रैगन ने रूस से अपने रिश्तों में भी सुधार किए हैं, जबकि ताइवान के खिलाफ इन दिनों उसका रूप काफी आक्रामक हुआ है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते मई के महिने तक चीन के पास तकरीबन 600 से ज्यदा परमाणु हथियार थे। अब ये दावा किया जा रहा है कि आगामी 2030 तक ये आंकड़ा बढ़कर 1000 पार कर सकता है।
चीन ने दी प्रतिक्रिया
पेंटागन की ओर से जारी किए गए इस रिपोर्ट पर चीन ने भी प्रतिक्रिया दी है। चीनी प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने पेंटागन की रिपोर्ट को दोनों देशों के बीच कोल्डवॉर पैदा करने के मानसिकता से चली गई चाल बताया है। उन्होंने बुधवार को कहा, "पेंटागन की ये रिपोर्ट कोल्ड वॉर की मानसिकता से भरी हुई है, जिसका हम विरोध करते हैं।"
दूसरी रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
एक अन्य अमेरिकी रिपोर्ट में चीन के सैन्य और परमाणु क्षमताओं के बढ़ाए जाने को लेकर बताया गया कि चीन के काफी रफ्तार से अपने परमाणु हथियारों की तकनीक को बढ़ाने में जुटा हुआ है। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ड्रैगन अलग-अलग तरीकों से अपने टारगेट को मार गिराने, अत्यधिक नुकसान पहुंचाने और जवाबी कार्रवाई में और भी ज्यादा विकल्प बढ़ाने में भी काम कर रहा है। बता दें, अमेरिका ने चीन से एक खास अपील भी की है कि वह अपने परमाणु हथियारों को लेकर थोड़ा पारदर्शी हो जाए।
Created On :   19 Dec 2024 6:18 PM IST