आपदा: चिली में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1
- रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1
- चिली को भूकंप के लिए अतिसंवेदनशील रीजन माना जाता है
- भूकंप का सेंटर 104 किलोमीटर की गहराई पर था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अमेरिकी देश चिली में धरती कांपी। चिली के महसूस किए भूकंप के झटके की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 तीव्रता बताई जा रही है। हालांकि अभी भूकंप से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं है। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के अनुसार एंटोफगास्टा, चिली में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया।
आपको बता दें यहां प्लेट टेक्टॉनिक्स की वजह से अक्सर भूकंप आते रहते हैं। चिली को भूकंप के लिए अतिसंवेदनशील रीजन माना जाता है। चिली सरकार और Disaster Management की एजेंसियां हालातों पर कड़ी नजर बनाए हुई हैं। स्थानीय लेवल पर राहत और बचाव दलों की तैनाती कर दी गई है। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने, अनावश्यक यात्रा न करने और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने की एडवाइजरी जारी की है।
ईएमएससी ने जानकारी देते हुे बताया कि भूकंप का सेंटर 104 किलोमीटर (64.62 मील) की गहराई पर था। आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप चिली में ही रिकॉर्ड किया गया है। इतिहास में यहां कई भीषण भूकंप दर्ज किए गए हैं। 1960 में वल्डिविया में आए 9.5 तीव्रता के भूकंप को अब तक का सबसे बड़ा भूकंप माना जाता है। इसी प्रकार, 2010 में कोंसेप्सियन में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी।
Created On :   3 Jan 2025 10:38 AM IST