बांग्लादेश छात्र हत्या मामला: शेख हसीना के खिलाफ लगातार दर्ज हो रहे हैं केस, अब छात्र हत्या के मामले में पूर्व पीएम की बढ़ी मुश्किलें

शेख हसीना के खिलाफ लगातार दर्ज हो रहे हैं केस, अब छात्र हत्या के मामले में पूर्व पीएम की बढ़ी मुश्किलें
  • बांग्लादेश छात्र हत्या मामले में अदालत सख्त
  • फिर शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ी
  • अब छात्र हत्या मामले में हसीना पर सख्त अदालत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस वक्त भारत में रहने को मजबूर हैं। इधर, उनके देश में उन्हीं के खिलाफ लगातार केस दर्ज किए जा रहे हैं। जिसके चलते हसीना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच बांग्लादेश की एक अदालत ने पुलिस को हसीना और 23 अन्य के खिलाफ दर्ज हत्या के मामले में जांच की रिपोर्ट 28 नवंबर तक सौंपने का आदेश दिया है। यह पूरा मामला ढाका के मीरपुर में 18 वर्षीय कॉलेज छात्र की मौत से जुड़ा है। इस छात्र की मौत बड़े पैमाने में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान हुई। जिसके बाद 5 अगस्त को शेख हसीना ने देश छोड़ दिया।

आरक्षण के बाद भड़की थी हिंसा

यह विरोध प्रदर्शन सरकारी नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के खिलाफ हुआ था। डेली स्टार समाचार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका के अतिरिक्त मुख्यम मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद जियादुर रहमान ने 28 नवंबर तक जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। मृतक के भाई ने 15 को मामला दर्ज करवाया था।

लगातार हसीना के खिलाफ दर्ज हो रहे केस

इस मामले में हसीना के अलावा पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान, अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व विधि मंत्री अनीसुल हक और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून भी आरोपी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हसीना के खिलाफ 225 मामले दर्ज हैं। जिनमें 194 हत्या, मानवता के विरुद्ध अपराध और नरसंहार के 16 मामले और अपहरण के तीन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा हसीना के खिलाफ हत्या के प्रयास के 11 मामले दर्ज है। एक मामला बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की रैली में हमले के संबंध में दर्ज है।

Created On :   27 Oct 2024 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story