Brazil Plane Crash: ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रामाडो में विमान दुकानों से टकराया, सभी 10 यात्रियों की हुई मौत

ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रामाडो में विमान दुकानों से टकराया, सभी 10 यात्रियों की हुई मौत
  • ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रामाडो में विमान दुकानों से टकराया
  • सभी 10 यात्रियों की हुई मौत
  • धुंए की वजह से पीड़ित लोगों को ले जाया गया अस्पताल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिणी ब्राजील के टूरिस्ट शहर ग्रमाडो से रविवार 22 दिसंबर को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दरअसल, पर्यटक शहर ग्रामाडो में एक छोटा विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबरों के मुताबिक, हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय के अनुसार, घटना के बाद कुल 15 लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनमें से अधिकांश लोग धुंए की वजह से पीड़ित थे।

दुर्घटना के बाद वहां के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैने राज्य सुरक्षा बलों के साथ ग्रामाडो में विमान दुर्घटना की दुखद घटना की निगरानी की। बचाव कार्य के लिए नगर पालिका और कैनेला के सभी कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। मैने साइट पर ऑपरेशन की निगरानी करने के लिए भी यात्रा की। फिलहाल, प्राथमिकता क्षेत्र को अलग-थलग करना और घायलों का इलाज करना है। दुर्भाग्य से, प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि विमान में सवार लोग बच नहीं पाए।"

बता दें, ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि विमान एक घर की चिमनी से टकराया और फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराकर एक आवासीय इलाके में एक दुकान से जा टकराया। जमीन पर मौजूद एक दर्जन से ज्यादा लोगों को धुएं और चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया।

ग्रामादो सेरा गौचा पर्वतों में स्थित है और ब्राजील के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है, जो ठंडे मौसम, लंबी पैदल यात्रा स्थलों और पारंपरिक वास्तुकला का आनंद लेते हैं।

Created On :   23 Dec 2024 12:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story