ईद से पहले सहमा PAK: खैबर पख्तूनख्वा के मदरसे में हुआ जोरदार धमाका, मौलाना हमीदुल हक हक्कानी समेत 5 की हुई मौत, दर्जन घायल

- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ ब्लॉस्ट
- जामिया हक्कानिया मदरसा को बनाया निशाना
- घटना में 5 की मौत, दर्जनों घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ईद के आगमन से पहले धमाके से सहम गया है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित जामिया हक्कानिया मदरसा में शुक्रवार को जोरदार विस्फोट हुआ। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में मौलाना हमीदुल हक हक्कानी समेत 5 लोग की जान चली गई है। जबकि, अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित यह मदरसा तालिबान समर्थक का है। मौलाना हमीदुल हक हक्कानी तालिबान के संस्थापक समीउल हक हक्कानी के बेटे थे।
खैबर पख्तूनख्वा के मदरसे में धमाका
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने रिपोर्ट पब्लिश की है। जिसके मुताबिक, इस घटना के बारे में पाकिस्तान के जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल रशीद ने जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अककोरा खट्ट जिले में स्थित जामिया हक्कानिया मदरसा में बम धमाका हुआ है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद अधिकारी जांच में जुट गए हैं। इस घटना में घायल लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। फिलहाल, अब तक इस घटना की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। बता दें, मार्च से शुरू हो रहे रमजान महीने से ठीक एक दिन पहले मदरसे में ब्लॉस्ट हुआ है। यह धमाका मदरसे के मैन हॉल में जुमे की नामाज के वक्त हुआ था। डॉन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने इलाके में इमरजेंसी लगी दी है।
बताया जा रहा है कि मदरसे परिसर में बम धमाके के दौरान करीब 4000 छात्र थे। ये सभी छात्र मदरसे में ही रहते हैं। मदरस में इन छात्रों को मुफ्त में भोजन और शिक्षा दी जाती है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी के मुताबिक, केपी के आईजी जुल्फिकार हमीद ने शुरुआती जांच के अनुसार मदरसमे में आत्मघाती विस्फोट होने की संभावना जताई है। उन्होंने मदरसे के मौलाना हमीदुल हक हक्कानी को निशाना बनाया गया है।
शहबाद सरकार के मंत्री ने जताया शोक
इस घटना के बाद पाकिस्तान की सियासत भी गरमा गई है। शहबाज सरकार के आतंरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने मदरसे में विस्फोट होने की घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "दुश्मन देश पाकिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की साजिश रच रहा है। हम दुश्मन की हर साजिश को नाकाम कर देंगे। हम मृतकों के परिवार वालों के साथ खड़े हैं।" मोहसिन नकवी ने मौलाना हमीदुल हक हक्कानी समेत अन्य घायलों के स्वस्थ्य होने की भी कामना की है।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए बम ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण कार्य आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हम देश से आतंकवाद के सभी रूपों को पूरी तरह से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Created On :   28 Feb 2025 5:47 PM IST