नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट: बीएनपी नेताओं को बुलाने पर यूएस दूतावास की सफाई, कहा- सरकार का कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं
- संगठन की वेबसाइट www.irfsummit.org पर जानकारी प्राप्त कर सकते
- नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट के बारे में www.npbfoundation.com पर जानकारी उपलब्ध है
- आईआरएफ शिखर समिट और नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट से कोई संबंध नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी दूतावास ने बांग्लादेश में कहा कि अमेरिकी सरकार और विदेश विभाग का आईआरएफ शिखर समिट और नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट से कोई संबंध नहीं है। इन कार्यक्रमों में सरकार शामिल नहीं होती है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और दो वरिष्ठ नेताओं को नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है।
आपको बता दें अमेरिका में 5 और 6 फरवरी को नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर और स्थायी समिति के मेंबर अमीर खोसरू महमूद चौधरी को आमंत्रित किया गया है। इसी के जवाब में अमेरिकी दूतावास ने कहा है। यह समारोह आमतौर पर फरवरी के पहले गुरुवार को होता है। इसका उद्देश्य राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक अभिजात वर्ग के लिए एक मंच तैयार करना है, जहां वे एक साथ एकत्र होकर प्रार्थना कर सकें।
इसके जवाब में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि आईआरएफ शिखर समिट या नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट में भाग लेने वाले लोगों और पूर्व अधिकारियों के बयानों, टिप्पणियों, पदों या राय का अमेरिकी सरकार के विचार, पदों या नीतियों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि यूएसए कार्यक्रम की मेजबानी, आयोजन या फंडिंग से दूर है। अमेरिका अपने देश और विश्व में धर्म या विश्वास की आजादी समेत मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रताओं की सुरक्षा में सरकार और नागरिक समाज की भागीदारी का स्वागत करता हूं।
आईआरएफ शिखर समिट के बारे में अधिक जानकारी के लिए संगठन की वेबसाइट www.irfsummit.org पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट के बारे में www.npbfoundation.com पर जानकारी उपलब्ध है।
Created On : 12 Jan 2025 6:46 AM