Benjamin Netanyahu in Court: भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे नेतन्याहू पहुंचे कोर्ट, कटघरे में खड़े होकर दी गवाही

भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे नेतन्याहू पहुंचे कोर्ट, कटघरे में खड़े होकर दी गवाही
  • भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे नेतन्याहू पहुंचे कोर्ट
  • कटघरे में खड़े होकर दी गवाही
  • अपने उपर लगे आरोपों को बताया निरर्थक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार 10 दिसंबर को कथित भ्रष्टाचार के मामले में काफी वक्त से चल रहे केस की गवाही देने पहली बार कोर्ट पहुंचे और गवाही दी। उन्होंने ऐसा उस समय किया जब इजरायल हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग कर रहा है और युद्ध के अपराध में अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। आपको बता दें, इजरायल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश का कोई मौजूदा पीएम ने एक आपराधिक प्रतिवादी के रूप में कोर्ट में गवाही दी हो।

कोर्ट में नेतन्याहू ने सबसे पहले जजों को "हैलो" कहकर संबोधित किया। इस दौरान न्यायाधीश ने उन्हें बताया कि उनके पास दूसरे गवाहों की ही तरह विशेषाधिकार हैं और वह अपनी इच्छा से बैठ या खड़े रह सकते हैं। तेल अवीव की कोर्ट में उन्होंने अपनी गवाही के दौरान कहा, "सच कहने के लिए मैंने इस पल का आठ साल तक इंतजार किया।" उन्होंने कोर्ट में मौजूद न्यायाधीश और इजरायली जनता के सामने अपने उपर लगे आरोंपो निरर्थक बताते हुए कहा, "ये निरर्थकता का भंडार है।" उन्होंने आगे दावा किया कि अदालत में दिया बयान शिकायतकर्ता के मुद्दे को खत्म कर देगा।

इजरायली पीएम ने तेल अवीव के कोर्ट में अपने बारे में भी बताया। इस दौरान वह काफी सहज अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया कि वह सिगार पीते हैं लेकिन वह इसे पूरा खत्म नहीं कर पाते हैं। उन्होंने अपने उपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें तो शैंपेन से नफरत है।

इन विवादों में फंसे हैं पीएम नेतन्याहू

75 वर्षीय इजराजयली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, विश्वासघात से जुड़े तीन अलग-अलग आरोप हैं। उनपर एक अरबपति हॉलीवुड निर्माता से हजारों डॉलर मूल्य के सिगार और शैंपेन लेने का आरोप हैं। इसके अलावा उनपर अपने और अपने परिवार के प्रती उचित खबरों के बदले मीडिया के कारोबारियों के लिए लाभकारी विनियमन को बढ़ावा देने को लेकर भी केस दर्ज है।

Created On :   10 Dec 2024 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story