हश मनी केस: सजा सुनाए जाने से पहले डोनाल्ड ट्रंप का दावा- 'गिरफ्तारी हुई तो उबल पड़ेगा अमेरिका'

सजा सुनाए जाने से पहले डोनाल्ड ट्रंप का दावा- गिरफ्तारी हुई तो उबल पड़ेगा अमेरिका
  • ट्रंप ने सजा के लिए खुद को बताया तैयार
  • जनता को लेकर दावा - 'उबल पड़ेगा अमेरिका'
  • नजरबंद या जेल में रहने के लिए तैयार हैं ट्रंप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हश मनी केस में दोषी करार दिए गए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो अमेरिकी जनता उबल पड़ेगी। एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि उनके अनुसार जनता इसे (गिरफ्तारी को) स्वीकार नहीं कर पाएगी। ट्रंप ने कहा कि वह सजा सुनाए जाने के बाद घर में नजरबंद या जेल में रहने के लिए तैयार हैं लेकिन, जनता के लिए यह स्वीकार कर पाना मुश्किल होगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे यकीन है कि जनता इसके (गिरफ्तारी) लिए खड़ी नहीं होगी. मुझे लगता है कि जनता के लिए इसे स्वीकार करना आसान नहीं होगा. एक तय वक्त पर, टूटने का एक बिंदु होता है।"

स्टार्मी डेनियल्स ने तोड़ी चुप्पी

डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट में दोषी करार दिए जाने के बाद स्टार्मी डेनियल्स ने मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह जो साबित करना चाहती थी वह अदालत के सामने आ गया है। उन्होंने ड्रंप को जेल भेजने की मांग की। इसके अलावा स्टार्मी ने का कि ट्रंप को महलिा सेल्टर होम में एक पंचिंग बैग की तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

ट्रंप के खिलाफ फैसला ऐसे समय में सुनाया जाएगा, जब 15 जुलाई को रिपब्लिकन पार्टी का नेशनल कन्वेंशन शुरू होने जा रहा है, जिसमें औपचारिक रूप से पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर ट्रंप के नाम का ऐलान किया जाएगा। ट्रंप ने कोर्टरूम के बाहर कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया। मैं निर्दोष हूं। हम लड़ेंगे। हम अंत तक लड़ेंगे और जीतेंगे। असली फैसला पांच नवंबर को देश की जनता करेगी। फैसले को उन्होंने धांधली से भरा हुआ कहा। खबरों के मुताबिक इस केस में ट्रंप को अधिकतम चार साल की सजा हो सकती है। लेकिन जेल जाने के बावजूद भी उन्हें प्रचार करने से नहीं रोका जा सकेगा या फिर जेल में रहते हुए राष्ट्रपति चुनाव जीतने की स्थिति में उन्हें पद की शपथ लेने से नहीं रोका जा सकता।

कोर्ट ने ठहराया दोषी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में दोषी करार दिया गया। 12 सदस्यीय ज्यूरी ने दो दिनों तक चली सुनवाई के बाद सभी 34 आरोपों में उन्हें दोषी ठहराया। अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक मामला चलाया गया है। ट्रंप पर 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों से पहले पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के 34 आरोप थे। हालांकि ट्रंप ने आरोपों से इनकार करते हुए फैसले पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए इसे धांधली से भरा हुआ बताया।

यौन संबंध का मामला

डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ सेक्स संबंध बनाए थे। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ये मुद्दा खूब चर्चा में रहा था। स्टॉर्मी इसे लेकर सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी, जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें गुपत तरीके से पेमेंट की। ट्रंप को डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। स्टॉर्मी डेनियल्स ने अदालत को बताया था कि जब उन्होंने ट्रंप को पहली बार देखा था तो उन्होंने रेशम का पायजामा पहना हुआ था।

स्टॉर्मी डेनियल्स ने आगे कहा ट्रंप ने मुझसे एडल्ट इंडस्ट्री में मेरे करियर के बारे में पूछा था। उन्होंने पूछा था कि क्या मैंने सैक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी (एसटीडी) को लेकर टेस्ट कराया है।

Created On :   3 Jun 2024 10:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story