सरकार का एक्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुई हिंसा और तोड़पोड़ मामले में 4 लोग गिरफ्तार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुई हिंसा और तोड़पोड़ मामले में 4 लोग गिरफ्तार
  • पुलिस ने 12 नामजद समेत 150 से 170 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
  • हिंदू समुदाय के घरों व दुकानों में तोड़फोड़
  • हिंदू पर हो रहे हिंसात्मक हमले पर एक्शन पर सरकार

डिजिटल डेस्क, ढाका। उत्तरी बांग्लादेश के सुनामगंज जिले में हिंदू परिवार के घरों व दुकानों पर हुई हिंसाओं के मामले में प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने शनिवार को स्थानीय लोकनाथ मंदिर में तोड़फोड़ मामवे में चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 12 नामजद सहित 150 से 170 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दिसंबर महीने की शुरुआत में सुनामगंज जिले के दोराबाजार इलाके में तोड़फोड़ हुई। इसके आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय अलीम हुसैन, 20 वर्षीय सुल्तान अहमद राजू , 31 वर्षीय इमरान हुसैन और 20 वर्षीय शाहजहां हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें बीते कई दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और अत्याचार हो रहा है। इसके विरोध में भारत में कई हिंदू धार्मिक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन लगातार किए जा रहे है। जन आक्रोश पदयात्रा निकाली और बांग्लादेश के राष्ट्रपति यूनुस खान का पुतला फूंका।

Created On :   14 Dec 2024 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story