तख्तापलट के आसार: बांग्लादेश में तख्तापलट की तैयारी जोरों पर, सेना ने बुलाई आपात बैठक, जानें क्या है सेना की योजना!

बांग्लादेश में तख्तापलट की तैयारी जोरों पर, सेना ने बुलाई आपात बैठक, जानें क्या है सेना की योजना!
  • बांग्लादेश में तख्तापलट के आसार
  • सेना की तरफ से बुलाई गई आपात बैठक
  • यूनुस की सरकार में बढ़ा असंतोष

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से राजनीतिक स्थिति ठीक नहीं नजर आ रही है। जिसके चलते तख्तापलट के आसार भी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। सोमवार को बांग्लादेश की सेना ने राजनीतिक तनातनी के बीच एक इमरजेंसी बैठक आयोजित की गई है। जिसमें देश के प्रमुख सैन्य अधिकारियों की तरफ ने भाग लिया था। इस बैठक के होने के बाद से ही ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सेना जल्द ही सत्ता पर कंट्रोल कर सकती है।

सेना की इमरजेंसी बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल?

सेना की इस आपात बैठक में 5 लेफ्टिनेंट, 8 मेजर जनरल, स्वतंत्र ब्रिगेड के कमांडिंग अधिकारी और सेना मुख्यालय के तीन प्रमुख अधिकारी शामिल हुए थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक हलचल के बीच सेना की रणनीतियों को लेकर विचार करना था। सेना की तरफ से इस बैठक के बाद एक्टिवनेस बढ़ा दी है। जिस वजह से ही तख्तापलट की उम्मीद तेज हो गई है।

युनूस सरकार में असंतोष

मोहम्मद युनूस के सत्ता संभालने के बाद से ही बांग्लादेश में असंतोष बढ़ता हुआ नजर आ रहा था। कई सारे राजनीतिक दलों और छात्रों की तरफ से इस सेना के खिलाफ आवाज उठाई गई थी। जिसके बाद से ही सेना के अंदर विरोधी स्थिति नजर आने लगी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की तरफ से अब राष्ट्रपति पर दबाव बनाया जा सकता है कि वो इमरजेंसी घोशित करें या तो युनूस को सत्ता से हटाए।

क्या है सेना की योजना?

सेना एक राष्ट्रीय एकता वाली सरकार बनाने की पूरी योजना में लगी हुई है। जिसका उद्देश्य देश की राजनीतिक अस्थिरता को खत्म करना होगा। सूत्रों के मुताबिक, सेना का तख्तापलट करने का ये फैसला इसलिए लेने की संभावना है क्योंकि युनूस के सत्ता में आने के बाद से ही लोगों के बीच सरकार के प्रति असंतोष बढ़ चुका है।

युनूस का चीन दौरा

मोहम्मद युनूस की तरफ से जल्द ही चीन का दौरा होने जा रहा है। बांग्लादेश के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण भी है। ये दौरा सिर्फ देश की राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित नहीं करेगा बल्कि चीन और बांग्लादेश के रिश्ते में भी बदलाव लाने का काम कर सकता है।

Created On :   25 March 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story