बुरे फंसे इमरान खान! जेल जाएंगे तो वापस नहीं आ पाएंगे! एक मामले से बचने के बाद भी इस आरोप में हो सकती है जेल

बुरे फंसे इमरान खान! जेल जाएंगे तो वापस नहीं आ पाएंगे! एक मामले से बचने के बाद भी इस आरोप में हो सकती है जेल
  • पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की मुश्किलें बरकरार
  • राजनयिक सूचना को लेकर फंसे हैं इमरान
  • पाकिस्तान में इसी साल होने वाले हैं आम चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अगर राजनयिक सूचना को उजागर करने के मामले में इमरान खान दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें उम्र भर जेल में रहना पड़ेगा। इस मसले पर पाकिस्तान के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह का कहना है कि इमरान खान पर जो आरोप लगे हैं, वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। ऐसे में अगर वे इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है।

दरअसल, यह पूरा मामला पिछले साल पाकिस्तान दूतावास द्वारा वॉशिंगटन में भेजी गई एक सूचना से जुड़ा हुआ है। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने इस सूचना का इस्तेमाल आरोप लगाने में किया था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका की मदद से उन्हें सत्ता से बाहर किया गया है। पाकिस्तान के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पाकिस्तान संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसे दो साल से लेकर उम्रकैद की सजा देने का प्रवाधान है।

इमरान पर दोहरी मार!

इस बीच एक बार फिर इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उन्हें पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी गिरफ्त में ले सकती है। आरोप है कि इमरान खान जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें पाकिस्तान पुलिस अरेस्ट करने के फिराक में हैं। बता दें कि इमरान खान के मुख्य सचिव रहे एक अधिकारी ने इस बात को कबूल किया कि उन्होंने राजनयिक सूचना का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया है।

शहबाज सरकार के एक मंत्री ने इमरान खान को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि वह जांच में सहयोग करें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें संघीय जांच एजेंसी अरेस्ट कर सकती है। पाक मंत्री ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी द्वारा इमरान खान को समन मिला है। इधर, इमरान खान पर एक हत्या का भी केस चल रहा है। 24 जुलाई को इस मामले में उनकी अदालत में पेशी होनी है।

जेल जाने पर किसे होगा फायदा?

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर इस समय इमरान जेल चले जाते हैं तो इसका सीधा फायदा शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन को मिलेगा। शहबाज शरीफ 14 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं। साल के अंत तक पाकिस्तान में आम चुनाव होंगे। ऐसे में अगर इमरान खान जेल में रहे तो शहबाज सरकार को फायदा होना तय माना जा रहा है। अगर आम चुनाव में इमरान खान जेल से बाहर रहेंगे तो वह अपने विपक्षी नेताओं पर आक्रामक मोड में रहेंगे। इस दौरान वे अपने राजनीतिक अनुभव का फायदा उठाकर अपने प्रतिद्वदी को मात दे सकते हैं।

Created On :   21 July 2023 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story