किम जोंग ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन!: उत्तर कोरिया ने तैयार किया एक और नया हथियार, आत्मघाती ड्रोन से बढ़ाई अपने दुश्मनों की टेंशन
- उत्तर कोरिया का नया हथियार
- सुसाइड ड्रोन से बढ़ाई अमेरिका की मुश्किलें
- ड्रोन में जोड़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में लगे हुए हैं। इस बार फिर से उन्होंने एक नए 'सुसाइड ड्रोन' तैयार किया है। साथ ही उसके सफल प्रदर्शन का निरीक्षण भी किया। आपको बता दें, इससे पहले भी उन्होंने कई हथियारों की टेस्टिंग की थी जिसे लेकर अमेरिका और साउथ कोरिया काफी भड़क गए थे। इस टेस्ट के सफल होने के बाद वहां की मीडिया ने तस्वीरे पूरे दुनिया के साथ साझा की। सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने शनिवार को ड्रोन इंस्टीटच्यूट ऑफ नॉर्थ कोरिया एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंस का दौरा किया था। वहां जाकर उन्होंने कई नए ड्रोन के प्रदर्शन देखें। वहां की मीडिया के साझा किए तस्वीरों में एक्स शेप वाले इस ड्रोन को टैंक जैसे टारगेट से टकारते हुए दिखाया गया है। आपको बता दें, यह एक ऐसा ड्रोन है जो अपने टारगेट से टकराकर खुद भी नष्ट हो जाता है और साथ ही अपने निशाने को भी तबाह कर देता है।
सेना को जितनी जल्दी हो सके उन्नत ड्रोन से लैस किया जाना चाहिए- किम जोंग
उत्तर कोरिया के सर्वेच्च नेता किम जोंग उन ने इस सुसाइड ड्रोन के सफल परिक्षन के बाद कहा,"सैन्य टेक्नोलॉजी और आधुनिक युद्ध में ड्रोन के काफी महत्व हैं और उत्तर की सेना को जितनी जल्दी हो सके उन्नत ड्रोन से लैस किया जाना चाहिए।" उन्होंने आगे यह भी कहा कि अधिक सुसाइड ड्रोन विकसित करना और उनका उत्पादन करना आवश्यक है। उन्होंनें ड्रोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ने की बात भी कही थी।
दक्षिण कोरिया के लिए यह ड्रोन काफी घातक
दक्षिण कोरिया का कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एक प्रोफेसर चो सांग किउन ने ड्रोन की जानकारी देते हुए कहा,"इजरायल के आईएआई हारोप जैसा दिखने वाला यह आत्मघाती ड्रोन 1000 किमी (600 मील) से अधिक दूरी तक उड़ सकता है।" उन्होंने दक्षिण कोरिया को निशाना बनाते हुए कहा,"यह दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा और उसकी महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए एक बड़ा खतरा है। वे दिखावा कर रहे हैं कि उनके पास कार्यनीतिक स्तर से लेकर रणनीतिक स्तर तक हर चीज़ पर हमला करने की क्षमता है।" उन्होंने आगे कहा,"यदि कोई उकसावे की स्थिति उत्पन्न होती है या कोई अंतर्राष्ट्रीय संघर्ष होता है, तो दक्षिण कोरियाई सेना को इन आत्मघाती ड्रोनों से निश्चित रूप से काफी नुकसान होगा।"
क्या होते हैं सुसाइड ड्रोन?
सुसाइड ड्रोन विस्फोटक ले जाने वाले ड्रोन होते हैं जो अपने लक्षय के पास जाकर उन्हें तो नस्तेनाबूत कर ही देतें है साथ ही खुद को भी नष्ट कर लेते हैं। परमाणु हथियारों से लैस यह ड्रोन अपने दुश्मनों के लिए काफी घातक साबित होते हैं। उत्तर कोरिया का यह ड्रोन परीक्षण उस वक्त हुआ जब दक्षिण कोरिया और अमेरिका एक साथ सेना अभ्यास कर रहे थे। बता दें उनका यह अभ्यास गुरुवार तक जारी रहने वाला है।
Created On :   26 Aug 2024 7:10 PM IST