जंग पर चर्चा: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रूसी समकक्ष लावरोव से यूक्रेन जंग पर की बात

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रूसी समकक्ष लावरोव से यूक्रेन जंग पर की बात
  • यूक्रेन युद्ध पर हुई चर्चा
  • हाल ही ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत
  • यूक्रेन संघर्ष के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बीते दिन शनिवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से यूक्रेन जंग पर चर्चा की। रुबियो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

आपको बता दें दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच ये चर्चा इस वीक के शुरुआत में नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई बातचीत के बाद शुरू हुई। दोनों देशों के प्रमुखों के बीच हुई बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा था कि उनकी पुतिन के साथ एक प्रोडक्टिव फोन कॉल हुई, जिसमें उन्होंने यूक्रेन में जारी जंग को तत्काल खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई। यूक्रेन के अलावा, दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा और अन्य गंभीर विषयों पर भी चर्चा की।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यूएस और रूस के दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के मिलकर काम करने के संभावित अवसरों पर भी बातचीत की।

Created On :   16 Feb 2025 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story