लिबरेशन डे: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कल नई टैरिफ योजना का करेंगे अनावरण

- बहुत से देश अपने टैरिफ कम कर देंगे-ट्रंप
- अमेरिका पर अनुचित तरीके से टैरिफ लगा रहे हैं कई देश-ट्रंप
- ईयू ने अमेरिका में बनी कारों पर टैरिफ घटाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल नई टैरिफ योजना का अनावरण करेंगे। इसे यूएस में लिबरेशन डे के रूप में मनाया जाएगा। ट्रंप के नए टैरिफ 2 अप्रैल यानी बुधवार से लागू होंगे। आपको बता दें ट्रंप ने रोज गार्डन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने नई टैरिफ योजना को लिबरेशन डे नाम दिया।
ट्रंप की टैरिफ नीति पर दुनियाभर की नजर है। यूएस सामानों पर लगे भारतीय टैरिफ को लेकर भी ट्रंप ने बड़ी घोषणा की, उन्होंने कहा भारत अमेरिकी वस्तुओं पर अपने टैरिफ में बड़ी कटौती करने जा रहा है। किसी ने ऐसा बहुत पहले क्यों नहीं किया।
टैरिफ को लेकर मीडिया ने जब ट्रंप से पूछा कि क्या उनके टैरिफ अन्य देशों को चीन की ओर जाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, इसकी चिंता न करते हुए उन्होंने कहा कि टैरिफ वास्तव में देशों बेहतर करने में मदद करेंगे। हालांकि ये कैसे होगा इस पर ट्रंप ने कुछ कहने से बचें। ट्रंप ने यूरोपीय संघ (ईयू) का उदाहरण देते हुए कहा कि ईयू ने अमेरिका में बनी कारों पर टैरिफ घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लैविट ने कहा 2 अप्रैल को अमेरिका में लिबरेशन डे मनाया जाएगा। कार्यक्रम में पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा।
Created On :   1 April 2025 5:37 PM IST