युद्ध की आशंका!: हमास-इजराइल के बीच युद्ध में कूदने की तैयारी में अमेरिका, एक साथ 'दो महाशक्तियों' से भिड़ने की तैयारी, संसदीय समिति ने जताई तीसरे युद्ध की आशंका

हमास-इजराइल के बीच युद्ध में कूदने की तैयारी में अमेरिका, एक साथ दो महाशक्तियों से भिड़ने की तैयारी, संसदीय समिति ने जताई तीसरे युद्ध की आशंका
  • हमास-इजराइल के बीच युद्ध में कूदने की तैयारी में अमेरिका
  • संसदीय समिति ने जताई तीसरे युद्ध की आशंका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते डेढ़ साल से रूस और यूक्रेन युद्ध जारी है। लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इस जंग में पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इधर, करीब एक सप्ताह से हमास और इजराइल के बीच में भी खतरनाक स्तर पर लड़ाई जारी है। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका की एक संसदीय समिति ने आशंका जताई है कि अमेरिका को रूस और चीन के खिलाफ एक साथ जंग में उतरना पड़ सकता है। समिति ने कहा कि अमेरिका को इन दोनों देशों के खिलाफ अपनी फोर्सेज को उतरना पड़ सकता है। समिति का ऐसा कहना कई मायनों में अहम माना जा रहा है क्योंकि, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस का अमेरिका से तनाव की स्थिति है। वहीं, चीन और ताइवान मसले पर अमेरिका ने हस्तक्षेप करके चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दूरियां बढ़ा ली है।

अमेरिका की बढ़ी टेंशन!

अमेरिका की स्ट्रेटेजिक पोस्चर कमिशन के एक सदस्य ने भी चेतावनी जारी की है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रूस और चीन के बीच सहयोग हो सकता है और इसके बाद दोनों देश एक साथ जंग में उतर सकते हैं। संसदीय समिति की यह रिपोर्ट अमेरिकी सरकार की चिंता बढ़ा सकती है। डेमोक्रेट पार्टी के एक सांसद ने कहा कि ऐसी तैयारी के लिए हमे बड़े बजट की जरूरत होगी। हमे एक देश के तौर पर इसमें निवेश करना होगा।

समिति ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हमें बजट बढ़ाने की जरूरत है, ताकि अमेरिकी लोगों की रक्षा की जा सके। सदस्यों ने तर्क देते हुए कहा कि अगर इन तीन महाशक्तियों के बीच में जंग छिड़ा तो बात न्यूक्लियर वॉर तक भी पहुंच सकती है। हाल ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका के पास रूस और चीन से एक साथ निपटने के लिए पर्याप्त हथियार मौजूद हैं। लेकिन समिति की ओर से ऐसे बयान ने अमेरिका की डिफेंस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। पिछले सप्ताह शुरू हुई इजराइल और हमास के बीच जारी जंग ने दुनिया को दो गुटों में बांट दिया है। रूस अमेरिका, ईरान और भारत ने इस मसले पर अपने-अपने अलग रूख अपनाये हैं।

Created On :   14 Oct 2023 7:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story