प्लेन क्रैश हादसा: अमेरिका में सेना हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, क्रैश होकर गिरा नदी में, 60 से ज्यादा लोग थे सवार, 19 की हुई मौत

अमेरिका में सेना हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, क्रैश होकर गिरा नदी में, 60 से ज्यादा लोग थे सवार, 19 की हुई मौत
यात्री विमान और सेना हेलीकॉप्टर में हुआ टकराव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉशिंगटन डीसी में के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान की सेना के हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई थी। जो कि क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गया था। उस विमान में करीब 64 लोग बैठे हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, जिसमें नदी से करीब 19 लोगों की बॉडी निकाल ली गई है। वहीं, 4 लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है। लेकिन अभी आंकड़ों में इजाफा हो सकता है।

कैसा हुआ क्रैश?

अमेरिका एयरलाइंस का प्लेन विचिटा, कैनसस से उड़ान भरकर वॉशिंगटन डीसी की तरफ जा रहा था। लैंडिंग करते समय विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया और नीचे जा गिरा। चश्मदीदों के मुताबिक, विमान के दाईं तरफ अचानक झुकने के बाद इसमें तुरंत आग लग गई थी और वो तेजी से नदी में गिर गया था।

अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ ने दिया बयान

हादसे को लेकर अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ रॉबर्ट इसो ने डीसीए हादसे के बारे में एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि, मुझे दुर्घटना में शामिल हुए लोगों के बारे में चिंता हो रही है। हमारी कंपनी हर तरह की मदद करने के लिए तैयार है। जिसके लिए अमेरिकन एयरलाइंस के टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, जो कि है 800-679-8215 इस पर किसी भी परेशानी के कॉल की जा सकती है। अमेरिका के बाहर से कॉल करने वाले लोगों अन्य जानकारी के लिए news.aa.com पर जाकर पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़े -महाकुंभ भगदड़ के बाद यूपी सरकार का फैसला, मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित, वीवीआईपी पास भी किए गए रद्द

पुलिस का क्या है कहना?

डीसी पुलिस ने कहा है कि, इस हादसे में मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग का हेलीकॉप्टर ही शामिल नहीं था। एमपीडी इस इमरजेंसी स्थिति में अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर राहत और बचाव का काम करने में मदद कर रही है।

Created On :   30 Jan 2025 10:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story