अमेरिका दौरा: PM मोदी की एलन मस्क, विवेक रामास्वामी से हो सकती है मुलाकात, ट्रंप के साथ टैरिफ-इमीग्रेशन पर हो सकती है चर्चा

PM मोदी की एलन मस्क, विवेक रामास्वामी से हो सकती है मुलाकात, ट्रंप के साथ टैरिफ-इमीग्रेशन पर हो सकती है चर्चा
  • अमेरिका में पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा
  • एलन मस्क, विवेक रामास्वामी से कर सकते है मुलाकात
  • ट्रंप के साथ टैरिफ-इमीग्रेशन पर चर्चा के आसार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से देरत रात वार्ता कर सकते हैं। भारतीय समयानुसार के मुताबिक, अमेरिका के व्हाइट हाउस में दोनों देशों के नेताओं के बीच मुलाकात रात 2.30 बजे होगी। इस दौरान पीएम मोदी और ट्रंप के डेलीगेशन लेवल को लेकर खास चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों नेता प्रेस नोट भी जारी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस में डोनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के सम्मान के लिए डिनर भी आयोजित किया है।

पीएम मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकल में उनके और पीएम मोदी की पहली मुलाकात है। दरअसल, पीएम मोदी विश्व के उन चुनिंदा नेताओं में से हैं, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से सबसे पहले मुलाकात की है। इजराइल, जापान, जॉर्डन के बाद ट्रंप की पीएम से मुलाकात वैश्विक स्तर पर भारत के वर्चस्व को दर्शाता है।

फिलहाल, अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में रुके हुए हैं। बता दें, अमेरिका का ब्लेयर हाउस राष्ट्रपति के मेहमानों का गेस्ट हाउस है। यहां पर दुनिया के कई बड़े नेता रूकते है। यह गेस्ट हाउस को व्हाइट हाउस से भी बड़ा होता है।

दरअसल, 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद से वह अमेरिकी में कई राष्ट्रपति का दौर देख चुके हैं। खास बात यह है कि मोदी के संबंध अमेरिका के अन्य राष्ट्रपति की तुलना में काफी अच्छे है। चाहें बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप (पहला कार्यकाल), जो बाइडेन और या फिर ट्रंप। पीएम मोदी ने हमेशा से भारत के हित को आगे रखकर अमेरिका नीति तय की है।

इन मुद्दों पर मोदी-ट्रंप के बीच हो सकती है बातचीत

भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध

India Middle East Europe Economic Connectivity Corridor

QUAD

रक्षा सहयोग

सुरक्षा सहयोग

काउंटर टेररिज्म सहयोग

काउंटर नार्कोटिक्स सहयोग

साइबर सुरक्षा सहयोग

व्यापार और आर्थिक संबंध

रणनीतिक ऊर्जा साझेदारी

क्लाइमेट और क्लीन एनर्जी एजेंडा 2030

विज्ञान और तकनीक

अंतरिक्ष सहयोग

स्वास्थ्य सहयोग

शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग

सिविल न्यूक्लियर सहयोग

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

वीजा से संबंधित मुद्दे

वैश्विक मुद्दों पर बातचीत जैसे- रूस यूक्रेन युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान, इजरायल-हमास विवाद का पटाक्षेप, क़ानून आधारित अंतराष्ट्रीय व्यवस्था, ग्लोबल साउथ के देशों पर बातचीत

बता दें, अमेरिका में करीब 5.4 मिलियन भारतीय मूल के लोग रहते हैं। इनमें से 2.07 मिलियन NRI भी शामिल हैं। भारतीय मूल के लोगों का अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान रहता है।

इतनी बार अमेरिका के दौरे पर रह चुके ट्रंप

25 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2014

सितंबर, 2015

अप्रैल, 2016

जून, 2016

जून, 2017

21-28 सितंबर, 2019

22-26 सितंबर, 2021

20-25 जून, 2023

21-24 सितंबर, 2024

गौरतलब है कि, पीएम मोदी का यह 10वां अमेरिकी दौरा रहेगा। ऐसे में इस बात की संभावना अधिक है कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का न्योता दे सकते हैं। बता दें, इस साल भारत क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेता शिरकत देंगे।

Created On :   13 Feb 2025 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story