अमेरिका में गोलीबारी: अमेरिका के स्कूल में हुई गोलीबारी, 3 की मौत, गोली चलाने वाले नाबालिग छात्र ने भी खोई अपनी जान
- अमेरिका के स्कूल में हुई गोलीबारी
- तीन बच्चों ने खोई अपनी जान
- गोली चलाने वाले नाबालिग की भी गई जान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी हुई है। जिसमें एक शिक्षक और एक छात्र के साथ 3 लोगों की जानें चली गई हैं। ये घटना विस्कॉन्सिन के मैडिसन के एक क्रिश्चियन स्कूल में घटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फायरिंग करने वाला शूटर नाबालिग था, जिसको भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उन तीन लोगों में शूटर भी शामिल था, साथ ही कई सारे लोग घायल भी हुए हैं।
स्कूल में कितने स्टूडेंट्स?
पुलिस का कहना है कि, एक छात्र ने ही शूटिंग की है। जिस क्रिश्चियन स्कूल में ये घटना हुई है, उसमें करीब 390 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। ये स्कूल किंडरगार्टन से लेकर हाईस्कूल तक है। जांच से मिली जानकारी के मुताबिक, फायरिंग करने वाला छात्र अपने साथ 9 एमएम की पिस्टल लाया था, जिसको थोड़ी देर बाद निकालकर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़े -जाकिर हुसैन के निधन पर तबला वादक कानेटकर ने प्रकट किया दुख, कहा- उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला
घायल हैं हॉस्पिटल में भर्ती
मैडिसन पुलिस चीफ शॉन बर्नीस का कहना है कि, सुबह 10:57 पर हमारे अफसर मैडिसन में एक क्रिश्चियन स्कूल में हमलावर की सूचना सुन रहे थे। जिसके बाद जब वहां पहुंचे तो, कई सारे घायल लोगों को देखा जो जमीन पर पड़े हुए थे। अफसरों ने एक के बाद एक नाबालिगों को देखा, जिन्होंने अपनी जान गंवाई थी। इसके बाद अफसरों ने उस मृत बच्चे को देखा जो इस पूरी फायरिंग का जिम्मेदार लगा था। अफसरों ने लोगों की जान बचाई और तुरंत सारे घायलों को हॉस्पिटल भेजा।
यह भी पढ़े -महाकुंभ की यादगार निशानी का माध्यम बनेगा एआई चैटबॉट
फायरिंग करने वाला था स्कूल का छात्र
पुलिस अधिकारी ने बताया, "ईमानदारी से बात करूं तो मैं इस वक्त थोड़ा निराश हूं। क्योंकि क्रिसमस के इतने पास आकर हर बच्चा और हर शख्स इस बिल्डिंग में था वो हमेशा इसे याद रखेगा। हमें ये जानना होगा कि सच में हुआ क्या था। इस वक्त मैं अपने लोगों के लिए परेशान हूं। हम पूरे स्कूल में खोजबीन कर रहे हैं, हर एक गाड़ी की भी खोजबीन की जा रही है, जिससे कोई भी खतरा ना हो। मुझे नहीं पता वो लड़का है या लड़की लेकिन पुलिस वालों की तरफ से किसी ने भी हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया है। हमारा विश्वास है कि गोलीबारी करने वाला कोई इस ही स्कूल का छात्र है।"
Created On :   17 Dec 2024 11:30 AM IST