ट्रंप का टैरिफ: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर लगाया टैरिफ, जानिए किस देश ने क्या कहा?

- मुद्दे को डब्ल्यूटीओ में उठाएंगे ब्राजील
- कोई व्यापार युद्ध नहीं चाहता-ब्रिटेन
- ट्रंप के टैरिफ को इटली ने बताया गलत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा कर दी है। ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर अलग-अलग रेट पर टैरिफ लगाया है। ट्रंप के टैरिफ पर दुनियाभर के देशों से प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ देश ट्रंप के साथ में तो कुछ देश इसके विरोध में रिएक्शन दे रहे है। कोई इसे गलत ठहरा रहा है तो कोई इसे सही बता रहा है।
ब्रिटिश सरकार ने ट्रंप के टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा है कि अमेरिका ब्रिटेन का सबसे करीबी सहयोगी है। व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स ने कहा कि ब्रिटेन को उम्मीद है कि वह ट्रंप द्वारा घोषित ब्रिटिश वस्तुओं पर 10 फीसदी टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए एक व्यापार सौदा करेगा। कोई भी व्यापार युद्ध नहीं चाहता है और हमारा इरादा समझौता करने का है। सरकार ब्रिटेन के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने यूरोपीय संघ पर लगाए गए 20 फीसदी टैरिफ को गलत बताया। ब्राजील सरकार ने टैरिफ को डब्ल्यूटीओ में उठाए जाने की बात कही है।
जबकि ट्रंप ने टैरिफ को लेकर साफ तौर पर कहा कि अमेरिका अपने व्यापारिक साझेदारों के साथ वही करेगा, जो वे दशकों से अमेरिका के साथ करते आ रहे हैं। करदाताओं को 50 से अधिक साल से लूटा जा रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने यूएस से वादा करते हुए कहा है कि नौकरियां और कारखाने हमारे देश में फिर से वापस आएंगे। ट्रंप ने टैरिफ को केवल एक आर्थिक मुद्दे के रूप में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा बताया।
Created On :   3 April 2025 10:11 AM IST