भारत-कनाडा संबंध: G7 में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्रूडो ने कही थी शांति की बात, अब कनाडा के संसद में रखा गया खालिस्तानी आतंकी निज्जर के लिए मौन

G7 में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्रूडो ने कही थी शांति की बात, अब कनाडा के संसद में रखा गया खालिस्तानी आतंकी निज्जर के लिए मौन
  • इटली के अपुलिया में G7 समिट में ट्रूडो ने की पीएम मोदी से मुलाकात
  • पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जस्टिन ट्रूडो ने कही थी शांति की बात
  • कनाडा के संसद में रखा गया खालिस्तानी आतंकी निज्जर के लिए मौन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा की ओर से निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया गया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के संबंध खराब चल रहे थे। इसकी वजह से इटली के अपुलिया में G7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच हुई मुलाकात पर सबकी नजरें थीं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद ट्रूडो ने संबंधों में सुधार की बात की। लेकिन कनाडा के संसद में उनकी इस बात से बिल्कुल ही अलग नजारा देखा गया।

कनाडा के संसद में निज्जर के लिए रखा गया मौन

दरअसल, कनाडा की संसद में खालिस्तान टाइगर फोर्स संगठन से जुड़े आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। हाउस ऑफ कॉमन्स में पहले स्पीकर ग्रेग फर्गस ने निज्जर को लेकर शोक संदेश पढ़ा। इसके बाद सभी सांसदों से उसके के लिए मौन रखने को कहा गया। कनाडा के संसद का यह नजारा देश के प्रधानमंत्री की बात से बिल्कुल विपरीत है। जहां उन्होंने G7 में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारत की नई सरकार के साथ आर्थिक संबंधों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करने की बात कही थी।

भारत पर लगाए थे निज्जर की हत्या का आरोप

गौरतलब है कि पिछले साल संसद में बोलते हुए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का इल्जाम भारत पर लगाया था। कनाडा पीएम की ओर से लगाए गए इस आरोप को लेकर भारत ने भी ट्रूडो और उनकी पार्टी पर खालिस्तानियों को लुभाने के लिए वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था। इसकी वजह से दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ़ गया था। हालांकि, इस साल की शुरुआत में कनाडा के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोडी थॉमस ने कहा था कि भारत निज्जर की हत्या की जांच में कनाडा के साथ सहयोग कर रहा है।

Created On :   19 Jun 2024 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story