कजान पर ड्रोन अटैक: रूस के कजान में हुआ बड़ा हमला, 9/11 के हमले से की जा रही तुलना, 3 बहुमंजिल इमारतों पर साधा निशाना

रूस के कजान में हुआ बड़ा हमला, 9/11 के हमले से की जा रही तुलना, 3 बहुमंजिल इमारतों पर साधा निशाना
  • रूस के कजान में हुआ हमला
  • 9/11 के हमले से की हुई तुलना
  • रूसी रक्षा मंत्रालय ने किया यूक्रेन के ड्रोन को नष्ट करने का दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के शहर कजान में एक भारी ड्रोन (UAV) हमला हुआ है। ये हमला कजान की तीन हाई राइज बिल्डिंग में किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले के चलते भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। साथ ही, तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किए जा रहे हैं। जिसमें बिल्कुल साफ तरीके से दिख रहा है कि अलग-अलग ड्रोन आकर सीधे कजान की हाई राइज बिल्डिंग में जाकर टकरा गए थे।

रूस के रक्षा मंत्रालय की प्रतिक्रिया

हमले पर रूस के रक्षा मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से दावा किया गया है कि, रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने कजान के ऊपर यूक्रेन के एक ड्रोन को नष्ट किया है। वहीं, कजान के मेयर ऑफिस से रूस की मीडिया एजेंसी स्पुतनिक को बताया गया है कि, ड्रोन हमले के कारण तीन जिलों के घरों में भी आग लग गई है। जिसमें सोवेत्सकी, किरोव्स्की और प्रिवोल्ज्स्की शामिल हैं।

9/11 के हमले से हो रही तुलना

कजान पर हुए इस हमले की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। क्योंकि इसकी कई वजहें हैं, जैसे कि इसी साल 2024 में रूस के इस शहर में ही ब्रिक्स सम्मेलन भी आयोजित किया गया था। इसके अलावा, इस हमले की तुलना अमेरिका में 9/11 में हुए हमले से की जा रही है। अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में इस तरह का हमला हुआ था।

यह भी पढ़े -'वह अविश्वसनीय है' हसी ने बुमराह के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बनने की सराहना की

Created On :   21 Dec 2024 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story