Turkey Explosive Factory Blast: तुर्की के एक विस्फोटक फैक्ट्री में हुए धमाके की वजह से 11 लोगों की गई जान, 4 लोग हुए घायल, जख्मी लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे गृह मंत्री अली येरलिकाया
- तुर्की के एक विस्फोटक फैक्ट्री में हुए धमाके की वजह से 11 लोगों की गई जान
- 4 लोग हुए घायल
- जख्मी लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे गृह मंत्री अली येरलिकाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी तुर्की के बालिकेसिर प्रांत स्थित एक गांव में मंगलवार 24 दिसंबर को एक विस्फोटक फैक्ट्री में जोरदार धमाके की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में चार लोग घायल हो गए। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहां के स्थानिय मीडिया के जारी किए गए तस्वीरों में विस्फोट के समय फैक्ट्री की इमारत से आग के गोले और धुआं उठता हुआ साफ दिखाई दे रहा है, जबकि बाद के वीडियो में विस्फोट में नष्ट हुई इमारत दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट बालिकेसिर प्रांत के कावाकली गांव में एक फैक्ट्री में हुआ। स्थानीय गवर्नर ने इस धमाके के बारे में मीडिया से बातचीत में कहा कि तोड़फोड़ का कोई संदेह नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कई अग्निशमन दल भेजे गए और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा इकाइयों को इलाके में भेजा गया, जबकि इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि वह बाद में हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल भी गए थे। उन्होंने पोस्ट में घायल लोगों के सेहत की जानकारी देते हुए लिखा, "हमने बालिकेसिर स्क्वायर में हुए विस्फोट में घायल हुए 7 मरीजों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की, जहां उनका इलाज चल रहा था। भगवान का शुक्र है कि हमारे मरीजों की हालत अच्छी है। हमारे 6 घायलों को कल छुट्टी दे दी जाएगी; 1 घायल का इलाज कुछ और दिनों तक जारी रहेगा। मैं हमारे मुख्य चिकित्सकों, डॉक्टरों और नर्सों को धन्यवाद देना चाहता हूं। भगवान हमारे घायलों को जल्द स्वस्थ करें।"
Created On :   25 Dec 2024 12:58 AM IST