IND vs IER ODI Series: जेमिमा की शतकीय पारी और दिप्ती की घातक गेंदबाजी के आगे आयरलैंड ने टेके घुटने, भारत ने 2-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
- दूसरे वनडे में 116 रनों से जीती टीम इंडिया
- 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा
- स्मृति मंधाना की कप्तानी पारी और जेमिमा के शतक ने दिलाई जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड वीमेंस टीम के खिलाफ रविवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 116 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। मुकाबले में भारतीय वीमेंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 370 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आयरलैंड सिर्फ 254 रन ही जोड़ सके। बता दें, सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत हासिल की थी।
मुकाबले की बात करें तो, इसमें स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शानदार शुरुआत दी थी। इस दौरान कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम के लिए 73 तो प्रतिका ने 67 रन बनाए थे।
इसके बाद बल्लेबाज हरलीन देओल और स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रीगेज ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। बता दें, इस दौरान जेमिमा के बल्ले से शानदार शतक भी देखने को मिली थी। उन्होंने टीम के लिए 102 रन बनाए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, हरलीन ने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इसके जवाब में आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर केवल 254 रन ही जोड़ सकी। इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेटकीपर बल्लेबाज कूल्टर रीली ने 80 रनों की पारी खेली थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज पूरी टीम पर भारी पड़ी थी। बताते चलें, मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने आयरलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए थे। टीम के लिए दिप्ती शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए थे। वहीं, प्रिया मिश्रा ने 2 तो तितास साधु और सयाली सतघारे ने क्रमशः 1-1 विकेट झटके थे।
Created On :   12 Jan 2025 6:45 PM IST