IND vs ENG T-20 Series: निर्णायक मुकाबले में जीता भारत, 15 रनों से इंग्लैंड को दी मात, सीरीज पर जमाया कब्जा

By - Bhaskar Hindi |31 Jan 2025 5:45 PM
- निर्णायक मुकाबले में जीता भारत
- 15 रनों से इंग्लैंड को दी मात
- सीरीज पर जमाया कब्जा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले जा रहे चौथे टी-20 मुकाबले में 15 रनों से जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 182 रनों का टारगेट सेट किया। लेकिन इंग्लिश टीम इसके जवाब में महज 166 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम के लिए कुल 3 शिकार किए।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस दौरान भारत की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही थी। टीम ने अपने शुरुआती तीन विकेट संजू सैमसन, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट 12 रनों के स्कोर पर खो दिया था। इस मैच में अभिषेका का बल्ला फिर एक बार शांत रह गया। वह सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाज रिंकू सिंह भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
लेकिन इसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का बेड़ा अपने कंधों पर लिया और शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने टीम के लिए क्रमशः 53-53 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 182 रनो का टारगेट दिया।
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को उनके सलामी बल्लेबाजों फिल सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी थी। इस दौरान सॉल्ट ने 23 तो डकेट ने 39 रन बनाए थे। लेकिन दोनों बल्लेबाज क्रमशः अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई के शिकार हो गए। इसके बाद हैरी ब्रूक ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश तो की लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट कर भारत को राहत की सांस दी।
मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। टीम के लिए रवि बिश्नोई और डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने 3-3 शिकार किए। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट तो अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटके।
Created On : 31 Jan 2025 5:03 PM
Next Story