IND vs ENG T-20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी, शमी की हो गई वापसी
- इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
- सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी
- शमी की हो गई वापसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 22 जनवरी से होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी है। वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पिछले एक साल से इंटरनेशनल मैच से गायब चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इस सीरीज के साथ वापसी हो गई है। जबकि, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को भी चयन समिति ने मौका देने का फैसला किया है।
पिछले एक साल से टीम इंडिया से दूर थे शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। दरअसल, साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी तक करवानी पड़ गई थी। इसके बाद से वह बीते साल बंगाल की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। शायद उनके इसी खेल के प्रदर्शन का फल बीसीसीआई ने उन्हें दिया है। बीते दिनों, कई खबरें सामने आई थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुया। हालांकि, अब आखिरकार नए साल पर टीम इंडिया में उनकी वापसी हो गई है।
गिल, जायसवाल और पंत को मिला ब्रेक
शनिवार शाम बीसीसीआई ने केवल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का ऐलान किया है। बता दें, पांच टी-20 मैचों की सीरीज के बाद इंग्लैंड और भारत 3 वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगे। लेकिन बीसीसीआई ने इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है। टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने घातक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को मौका दिया है। वहीं, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ब्रेक देकर संजू सैमसन, रिंकू सिंह, और ध्रुव जुरेल को शामिल किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
Created On :   11 Jan 2025 8:34 PM IST