IND vs BAN T-20I: मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा, 86 रनों से बांग्लादेश को दी मात

मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा, 86 रनों से बांग्लादेश को दी मात
  • मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा
  • मुकाबले में 86 रनों से बांग्लादेश को दी मात
  • नितीश-रिंकु की जोड़ी ने की धमाकेदार साझेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला गया था। इसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से मात दी।

पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। टीम की ओर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी। संजू सैमसन पहले ओवर में दो चौकों के साथ धमाकेदार शुरआत की थी। लेकिन तस्किन अहमद की गेंद पर वह आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 7 गेंदों में 10 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाज के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे। उनसे एक शानदार कप्तानी पारी की उम्मीदें की जा रही थी। लेकिन मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर वह आउट हो गए थे।

नितीश-रिंकु की जोड़ी ने की धमाकेदार साझेदारी

पॉवर-प्ले के दौरान टीम इंडिया को तीन झटके लग चुके थे। लेकिन इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी और रिंकु सिंह ने पारी को संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 108 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों की इस धमाकेदार पारी के बदौलत टीम इंडिया न केवल ट्रैक पर आई बल्कि इतने बड़े स्कोर को भी खड़ा कर सकी। इस दौरान नितीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंदों में 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें पलेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। वहीं, रिंकु सिंह ने भी 29 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया। वहीं, टीम के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 19 गेंदों में 32 रन बनाए।

बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी बरपाया कहर

दूसरी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। नितीश कुमार रेड्डी ने न केवल अपने बल्ले से मुकाबले में धूम मचाया बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी वह बांग्लादेशी टीम पर कहर बनकर बरसे। मैच की दूसरी पारी में नितीश और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, मयंक यादव और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।

Live Updates

  • 9 Oct 2024 7:16 PM IST

    बांग्लादेश को मिली दूसरी सफलता

    मुकाबले के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को तनजिम हसन साकिब ने बोल्ड कर पवेलियन रवाना किया।

  • 9 Oct 2024 7:10 PM IST

    दूसरे ओवर में भारत को लगा पहला झटका

    बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे संजू सैमसन तस्किन अहमद की गेंद पर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 7 गेंदों में 10 रन बनाए थे। 

  • 9 Oct 2024 7:04 PM IST

    मुकाबले में भारत को मिली अच्छी शुरुआत

    बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिली है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने पहले ओवर में तुफानी अंदाज मे जड़े 2 चौके। वहीं अभीषेक शर्मा ने भी एक चौका लगाया। इसी के साथ पहले ओवर में भारतीय टीम ने कुल 15 रन बना लिए।

  • 9 Oct 2024 7:00 PM IST

    मुकाबले की हुई शुरुआत

    भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा।

  • 9 Oct 2024 6:40 PM IST

    बांग्लादेश ने जीता टॉस

    भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

  • 9 Oct 2024 6:39 PM IST

    बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

    परवेज़ हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

  • 9 Oct 2024 6:39 PM IST

    टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

    संजू सैमसन (डब्ल्यू), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (सी), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

Created On :   9 Oct 2024 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story